15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Champions Trophy: मेजबानी पर अड़ा पाकिस्तान, अब ICC को दे डाली ये धमकी

Champions Trophy: अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अड़ा हुआ है. वह हाईब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं हो रहा है, जबकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम को किसी भी हाल में पाकिस्तान भेजने के लिए तैयार नहीं है.

Champions Trophy: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन की मेजबानी पर अड़ा है. उसे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का हाईब्रिड मॉडल स्वीकार नहीं है. पीसीबी ने गुरुवार को आईसीसी को सूचित किया है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार नहीं करेगा. शुक्रवार को आईसीसी एक अहम बैठक में चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम तय कर सकता है. एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, “मैं पुष्टि कर सकता हूं कि पीसीबी ने कुछ घंटे पहले आईसीसी को बताया है कि हाइब्रिड मॉडल उन्हें स्वीकार नहीं है.” पीसीबी ने आने वाले समय में भारत की यात्रा भी नहीं करने की बात कही है.

Champions Trophy: दूसरे विकल्प तलाशे आईसीसी

पीसीबी हाइब्रिड मॉडल के सख्त खिलाफ है और उसने आईसीसी को चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन के लिए अन्य विकल्पों पर विचार करने की सलाह दी है. पाकिस्तान बोर्ड का कहना है कि हाइब्रिड मॉडल का मतलब भारत को तरजीह देना होगा. सूत्र ने कहा, “मैं पुष्टि कर सकता हूं कि शुरुआत में पीसीबी ने इस शर्त पर हाइब्रिड मॉडल की संभावना पर विचार किया था कि यदि भारत, पाकिस्तान में नहीं खेल सकता है, तो भविष्य में भारत में होने वाले सभी आईसीसी आयोजनों में हाइब्रिड मॉडल लागू होंगे, क्योंकि पाकिस्तान भी भारत में जाकर नहीं खेलेगा.”

ZIM vs PAK: पाकिस्तान को मिला नया स्टार, कामरान गुलाम के शतक से जिम्बाब्वे को दिया 304 रनों का लक्ष्य

IND vs AUS: भारतीय टीम में कप्तान रोहित की वापसी, तो दूसरे टेस्ट से किसकी होगी रवानगी?

Champions Trophy: भारत सरकार का लिखित निर्देश चाहता है पीसीबी

एक अन्य सूत्र ने पुष्टि की कि पीसीबी ने आईसीसी को यह भी याद दिलाया है कि क्या बीसीसीआई ने अपनी सरकार की ओर से लिखित में कोई पत्र प्रस्तुत किया है, जिसमें कहा गया हो कि भारतीय टीम को पाकिस्तान में खेलने की मंजूरी नहीं दी गई है. सूत्र ने कहा, “आईसीसी नियमों के तहत यदि कोई टीम कहती है कि उसकी सरकार किसी भी आधार पर उसे दूसरे देश में खेलने की अनुमति नहीं दे रही है तो बोर्ड को अपनी सरकार के निर्देश लिखित रूप में उपलब्ध कराने होंगे, जो अब तक हमें नहीं मिले हैं.”

Champions Trophy 2025:: Ind Vs Pak
Champions trophy 2025:: ind vs pak

Champions Trophy: आईसीसी की कमाई में बीसीसीआई का बड़ा योगदान

पीसीबी ने माना है कि आईसीसी की आय सृजन में बीसीसीआई और भारतीय बाजार का काफी योगदान है. लेकिन बोर्ड ने आईसीसी को यह भी याद दिलाया कि पिछले कुछ वैश्विक आयोजनों में पाकिस्तान ने भी भारत के खिलाफ अपने मैचों के माध्यम से आईसीसी को फायदा पहुंचाया है. आईसीसी ने अब तक वर्चुअल मीटिंग के समय की पुष्टि नहीं की है. भारत के इनकार के बार पिछला एशिया कप हाईब्रिड मॉडल पर आयोजित किया गया था, जिसमें भारत ने अपने मैच श्रीलंका में खेले थे. जबकि पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप खेलने 2023 में भारत आई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें