10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Champions Trophy: भारत के इनकार के बाद ICC के पास ये 3 ऑप्शन, आज की मीटिंग में होगा फैसला

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. दूसरी ओर, पाकिस्तान मेजबानी पर अड़ा हुआ है. इस मामले को सुलझाने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने 29 नवंबर दिन शुक्रवार को एक अहम बैठक बुलाई है.

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा करने से साफ इनकार कर दिया है. इसके बाद इस वैश्विक आयोजन की मेजबानी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. पाकिस्तान भी मेजबानी को लेकर अड़ा हुआ है और हाईब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं है. अब इसका समाधान निकालने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद ने 29 नवंबर को एक अहम बैठक बुलाई है. इसमें क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अधिकारी मौजूद रहेंगे.

Champions Trophy: हाईब्रिड मॉडल पर हुआ था एशिया कप

पाकिस्तान के हाईब्रिड मॉडल से इनकार के बाद पेंच और फंस गया है. इससे पहले पिछले एशिया कप में भी यही स्थिति आई थी, तब भारत के मैच श्रीलंका में खेले गए थे. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने एशिया कप का खिताब जीता था. बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों से टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है. आईसीसी चाहता है कि भारत के मैच यूएई में हो और बाकी मुकाबले हाईब्रिड मॉडल पर पाकिस्तान में खेले जाएं. अब 29 को इस पर फैसला होने की उम्मीद है.

PAK vs ZIM: कामरान गुलाम का पहला वनडे शतक, पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज पर किया कब्जा

SA vs SL: 42 रन पर ऑलआउट, मार्को जानसेन की आंधी में उड़ा श्रीलंका, बना शर्मनाक रिकॉर्ड

Champions Trophy: ये 3 ऑप्शन हैं आईसीसी के पास

शुक्रवार को होने वाली आईसीसी की बैठक का एकमात्र एजेंडा पाकिस्तान और भारत के प्रतिनिधियों को एक आम मॉडल पर सहमत कराना है. पूरी संभावना है कि बैठक के केवल तीन संभावित परिणाम होंगे.
परिणाम 1 : आईसीसी ने हाइब्रिड मॉडल पर भारत का पक्ष लिया है और पाकिस्तान के पास इसे स्वीकार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है.
परिणाम 2 : अगर पाकिस्तान ने टूर्नामेंट की मेजबानी से इनकार या इसका बहिष्कार कर दिया तो ICC इसे संयुक्त अरब अमीरात या दक्षिण अफ्रीका जैसे किसी अन्य देश में स्थानांतरित कर सकता है.
परिणाम 3 : टूर्नामेंट रद्द कर दिया जा सकता है या अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया जा सकता है. (यह तभी संभव है जब कोई समाधान न निकल पाए). इससे सभी को बड़ी वित्तीय हानि होगी.

Champions Trophy: भारत आने से इनकार कर सकता है पाक

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान आने से भारतीय टीम के इनकार का असर पाकिस्तान टीम की भविष्य की योजनाओं पर भी पड़ सकता है. अगर चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान से बाहर ले जाया जाता है तो पीसीबी भविष्य में भारत में होने वाले आईसीसी आयोजनों का बहिष्कार कर सकता है.
भविष्य में भारत में होने वाले बड़े आयोजन
2025 : महिला वनडे विश्व कप
2025 : पुरुष एशिया कप
2026 : पुरुष टी-20 विश्व कप (श्रीलंका के साथ)
2029 : पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी
2031 : वनडे विश्व कप (बांग्लादेश के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें