ePaper

T20 World Cup: श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, स्टार स्पिनर कोरोना पॉजिटिव

25 Oct, 2022 4:15 pm
विज्ञापन
T20 World Cup: श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, स्टार स्पिनर कोरोना पॉजिटिव

ICC T20 World Cup में आज श्रीलंका के खिलाफ मैच से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर एडम जम्पा कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इस वजह से उनका आज के मैच में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है. हालांकि आईसीसी के नियम कोरोना पॉजिटिव खिलाड़ी को भी खेलने की अनुमति देते हैं.

विज्ञापन

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर उतरने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार स्पिनर एडम जम्पा कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इस वजह से उनका आज के मैच में खेला संदिग्ध है. ‘डेली टेलीग्राफ’ की खबर के अनुसार जंपा में गंभीर लक्षण नजर नहीं आ रहे लेकिन इस बड़े मुकाबले में उनके खेलने को लेकर चिंता है.

कोरोना पॉजिटिव खिलाड़ी भी खेल सकते हैं मैच

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियमों के अनुसार कोविड-19 पॉजिटिव पाये जाने वाले खिलाड़ी मैच का हिस्सा हो सकते हैं. हाल में आयरलैंड के जॉर्ज डॉकरेल कोविड पॉजिटिव पाये जाने के बावजूद श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में खेले थे. ऑस्ट्रेलिया के टॉस से ठीक पहले जंपा के मैच में खेलने पर फैसला करने की संभावना है. मेजबान टीम अगर जंपा को नहीं खिलाने का फैसला करती है तो एश्टन एगर को खेलने का मौका मिल सकता है.

Also Read: T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने बतायी हार की वजह, बल्लेबाजों पर फोड़ा ठीकरा
जम्पा की जगह एगर को मिलेगा मौका

पिछले टी20 विश्व कप में सिर्फ एक मैच खेलने वाले एगर भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में खेले थे. सिडनी में अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 89 रन की हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए श्रीलंका को बड़े अंतर से हराना होगा. ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए आज का मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है. ऑस्ट्रेलिया पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड से हार गया था.

आस्ट्रेलिया और श्रीलंका की हो चुकी है 25 बार भिड़ंत

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ अब तक 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 15 मुकाबले जीते हैं. टी20 वर्ल्ड कप के चार मुलाकातों में तीन में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है और एक श्रीलंका ने जीता है.

ऑस्ट्रेलिया की टीम : डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड, स्टीवन स्मिथ, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, केन रिचर्डसन.

विज्ञापन
Agency

लेखक के बारे में

By Agency

Agency is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें