20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

WTC Final: टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइल में इन खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम इंडिया में जगह, ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

WTC Final: 18 जून से साउथेम्प्टन में शुरू होने वाले विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल में विराट कोहली टीम की अगुवाई करेंगे जबकि अजिंक्य रहाणे उपकप्तान होंगे.

WTC Final: भारतीय टीम के लिए अगला महीन काफी अहम होगा, जहां उसे न्यूजीलैंड के साथ विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल खेलना है. यह मुकाबला 18 से 22 जून के बीच साउथैंप्टन के रोज बाउल क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा। मुकाबले से पहले प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा तेज हो गई है. इसी कड़ी में बीसीसीआई की राष्ट्रीय चयन समिति ने शुक्रवार को 20 सदस्‍यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है, लेकिन टीम इंडिया के लिए अंतिम एकादश चुनना काफी कठिनाई भरा काम होने वाला है.

18 जून से साउथेम्प्टन में शुरू होने वाले विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल में विराट कोहली टीम की अगुवाई करेंगे जबकि अजिंक्य रहाणे उपकप्तान होंगे. बीसीसीआई की राष्ट्रीय चयन समिति ने शुक्रवार को 20 सदस्‍यीय भारतीय टीम की घोषणा की है उनमें से कुछ खिलाड़ियों को स्टैंड बाय में भी रखा गया है. पर सबसे बड़ा सवाल यहीं है कि केन विलियम्सन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड टीम को चुनौती देने वाली इलेवन क्या होगी?

Also Read: WTC Final: टीम इंडिया में इस खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी, अच्छी फॉर्म के बावजूद टीम में नहीं मिली जगह तो भड़के फैंस, बोले- ‘बिना चिकन के बिरयानी’

अगर फाइल में टीम की बात करे तो सभी संभावनाओं में, रोहित शर्मा के साथ युवा शुभमन गिल की भारतीय पारी की शुरुआत करेंगे. बिना किसी संदेह के, चेतेश्वर पुजारा और कोहली नंबर 3 और 4 पर खेलेंगे. रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा दो ऑलराउंडर होंगे – जो इलेवन में जगह बनाएंगे. वे सभी संभावना में XI में केवल दो स्पिनर भी होंगे. इसके बाद ऑलराउंडरों का चयन तीन पेसरों द्वारा किया जाएगा जिसमें मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह शामिल हो सकते हैं.

फाइनल के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (c), अजिंक्य रहाणे (VC), ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह

इंग्लैंड दौरे के लिए घोषित टीम इंडिया 

विराट कोहली(कप्तान), अजिंक्य रहाणे(उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मो. शमी, मो. सिराज, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें