BCCI Annual Player Contracts : बीसीसीआई ने महिला टीम के लिए बुधवार को अपने सालाना केंद्रीय अनुबंध सूची का ऐलान किया है. बीसीसआई के इस ऐलान के बाद कई खिलाड़ियों में झटका लगा तो कइयों के लिए खुशीखबरी आयी है. युवा बल्लेबाजी सनसनी शेफाली वर्मा को बुधवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड से जारी सालाना अनुबंध में प्रोन्नति देते हुए ग्रेड बी जगह दी गयी, लेकिन इसमें अनुबंधित खिलाड़ियों की संख्या को 22 से घटाकर 19 कर दिया गया.
ग्रेड ए के खिलाड़ियों को 50 लाख रुपये सालाना मिलेगा, जिसमें तीनों प्रारूपों में खेलने वाले खिलाड़ी महिला टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और लेग स्पिनर पूनम यादव शामिल है. ग्रेड बी के खिलाड़ियों को वार्षिक तौर पर 30 लाख रुपये मिलेंगे, जिसमें अनुभवी मिताली राज, झूलन गोस्वामी शामिल हैं. बता दें कि महिला टीम के कॉन्ट्रैक्ट की तुलना पुरुष क्रिकेट टीम से करे तो हमें जमीन आसमान का फर्क साफ-साफ दिखता है. यहीं नहीं ग्रेड C की महिला क्रिकेटर और ग्रेड A+ के पुरुष क्रिकेटर की एनुअल कॉन्ट्रैक्ट फीस (BCCI Annual Contracts) में 70 गुना का अंतर है.
-
अनुबंध पानेवाली महिला क्रिकेटरों की सूची : ग्रेड ए (50 लाख रुपये) : हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, पूनम यादव.
-
ग्रेड बी (30 लाख रुपये) : मिताली राज, झूलन गोस्वामी, दीप्ति शर्मा, पूनम राउत, राजेश्वरी गायकवाड़, शेफाली वर्मा, राधा यादव, शिखा पांडे, तानिया भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्ज.
-
ग्रेड सी (10 लाख रुपये) : मानसी जोशी, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्रकार, हरलीन देओल, प्रिया पूनिया, ऋचा घोष.
Also Read: इंग्लैंड में फिर गूंजेगा इंडिया-इंडिया का नारा, WTC फाइनल के पहले फैंस के लिए आयी बड़ी खुशखबरी
-
ग्रेड ए प्लस (सात करोड़ रुपये) : विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह.
-
ग्रेड ए (पांच करोड़ रुपये) : आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, रिषभ पंत और हार्दिक पांड्या.
-
ग्रेड बी (तीन करोड़ रुपये) : रिद्धिमान साहा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, मयंक अग्रवाल.
-
ग्रेड सी (एक करोड़ रुपये) : कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मो सिराज.
Posted by : Rajat Kumar