WTC Final 2021: इंग्लैंड के साउथम्प्टन में 18 से 22 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World test championship) का फाइनल खेला जाना है. भारत और न्यूजीलैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में एक दूसरे से भिड़ने वाले हैं. वहीं कोरोना के कारण पिछले एक साल से कई स्टेडियम में दर्शक कम ही देखने को मिलते हैं और कई बार दो संक्रमण के डर से खाली स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है. वहीं अब खबर आ रही है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले फाइनल में दर्शकों की एंट्री हो सकती है.
स्पोर्ट्स वेबसाइट क्रिकबज की एक खबर के अनुसार भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले फाइनल में 4 हजार फैंस आ सकते हैं. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और आईसीसी (ICC) के अनुसार फाइनल में 4 हजार फैंस को स्टेडियम में आने की अनुमति मिलेगी. बता दें कि कोरोना के कारण फैंस स्टेडियम में मैच नहीं देख पा रहे थे, वहीं 19 मई बुधवार से इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में फैंस आने लगे. आईसीसी की ओर से पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है.
Also Read: भारत नहीं करेगा T20 World Cup की मेजबानी? BCCI ने ICC की मीटिंग से पहले बुलायी बड़ी बैठक
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 से 22 जून तक खेली जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) से जारी होने वाली ‘प्लेइंग कंडिशंस (मैच से जुड़ी परिस्थितियों संबंधी नियम और शर्तों)’ का इंतजार कर रही है. इससे ही साउथम्पटन में खेले जाने वाले इस मुकाबले के ‘ड्रॉ या टाइ होने की स्थिति में क्या होगा? अगर मैच बारिश की भेंट चढ़ गया, तो क्या होगा?’ जैसे कुछ सवालों का जवाब मिलेगा. उम्मीद है कि आइसीसी आने वाले कुछ दिनों में ‘प्लेइंग कंडिशंस’ को जारी करेगा. भारतीय टीम के संपर्क में रहने वाले एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा