23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ayush Mhatre: चौके-छक्कों की बरसात, IPL में नहीं बिकने वाले लिटिल आयुष का वंडर

Ayush Mhatre: भारतीय अंडर 19 टीम के खिलाड़ी आयुष म्हात्रे ने जापान के खिलाफ ताबड़तोड़ 54 रन ठोक दिए हैं. एशिया कप के एकदिवसीय मुकाबले में आयुष ने इस छोटी सी पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े.

Ayush Mhatre: दुबई में अंडर-19 एशिया कप चल रहा है. भारतीय टीम आज जापान के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलने उतरी है. टॉस जीत कर जापान ने गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के ओपनर वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे ने तेज तर्रार पारी खेली. दोनों ने पहले विकेट के लिए 7.2 ओवर में ही 65 रन जोड़ दिए. 

आयुष म्हात्रे ने काफी तेज खेल दिखाया. आयुष ने केवल 29 गेंद में 54 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 6 चौके और 4 छक्के लगाए. बल्लेबाज म्हात्रे ने पारी के चौथे ओवर में कजमा काटो-स्टैफोर्ड की 6 गेदों पर दो चौके और दो छक्के धुन दिए. महाराष्ट्र का यह 17 साल का युवा बल्लेबाज आईपीएल नीलामी में भी शामिल हुआ था, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनमें अपनी रुचि नहीं दिखाई. देखिए इस युवा बल्लेबाजी की आतिशी पारी का वीडियो

जापान के खिलाफ इस मैच में भारतीय टीम की कमान उत्तर प्रदेश के मोहम्मद अमान के हाथ में है. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान के शानदार 95 रनों की बदौलत 43 ओवर में 280 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ हार चुका है. 

इस मैच के लिए दोनों टीमें

भारत: मोहम्मद अमान (कप्तान), आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्धार्थ सी, निखिल कुमार, केपी कार्तिकेय, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), हार्दिक राज, समर्थ नागराज, युधाजीत गुहा, चेतन शर्मा

जापान: कोजी हार्डग्रेव अबे (कप्तान) आदित्य फड़के, निहार परमार, , काजुमा काटो-स्टैफोर्ड, चार्ल्स हिंज, ह्यूगो केली, टिमोथी मूर, किफर यामामोटो-लेक, डैनियल पैनकहर्स्ट (विकेटकीपर), आरव तिवारी, मैक्स योनेकावा लिन

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel