13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2021 के बाकी मैच ना खेलने पर भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की चांदी, मिलेंगे 100 करोड़ से ज्यादा

IPL 2021 : फॉक्स स्पोर्ट्स ऑस्ट्रेलिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ऐसे मामले में भी 18 मिलियन डॉलर का लगभग पूरा भुगतान प्राप्त करेंगे, जहां वे अन्य प्रतिबद्धताओं के कारण आइपीएल के बाकी बचे मैच खेलने में असमर्थ हैं.

IPL 2021 : इंडियन प्रीमियर लीग 2021 को बीच में ही स्थगित होने से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को भारी नुकसान हुआ है. आईपीएल का 14वां सीजन अगर पूरा नहीं होता है तो एत अनुमान के मुताबिक बीसीसीआई को 2000 से 2500 करोड़ का नुकसान हो सकता है. वहीं अब बोर्ड के सामने एक और चुनौती खड़ी हो गयी है, टूर्नामेंट के बाकी बचे 31 मैचों में विदेशी खिलाड़ी खलते नजर नहीं आ सकते हैं. एक रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि खिलाड़ियों के लिए भुगतान में कटौती की संभावना नहीं है.

फॉक्स स्पोर्ट्स ऑस्ट्रेलिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ऐसे मामले में भी सेलरी के रूप में 18 मिलियन डॉलर का लगभग पूरा भुगतान प्राप्त करेंगे, जहां वे अन्य प्रतिबद्धताओं के कारण आइपीएल के बाकी बचे मैच खेलने में असमर्थ हैं. बीसीसीआई के पास कथित तौर पर खिलाड़ियों के वेतन के लिए बीमा कवर है जो इस स्थिति में काम आएगा. मालूम हो कि आयोजक आईपीएल 2021 के शेष 31 मैचों के लिए टी 20 विश्व कप के पहले या बाद में मुकाबलों को कराने की संभावना को तलाश रहे हैं.

हालांकि भारत में टूर्नामेंट की मेजबानी की संभावनाओं से इंकार दिया है. BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पहले ही कह दिया है कि टूर्नामेंट के बाकी बचे मैच भारत में नहीं खेले जाएंगे. श्रीलंका, इंग्लैंड और यूएई टी 20 लीग के दूसरे भाग के संभावित उम्मीदवारों के रूप में उभरा है. वहीं आईपीएल स्थगित होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी यात्रा प्रतिबंध के कारण घर नहीं जा सके. पैट कमिंस, डेविड वार्नर, ग्लेन मैक्सवेल आदि की पसंद तब से मालदीव में है और 15 मई के बाद घर लौटने की योजना बना रहे हैं जब ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने भारत से लौटने वालों के लिए प्रतिबंध हटा दें.

वहीं बहुत से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी भारतीय अधिकारियों और सामाजिक सेवाओं को महामारी से लड़ने में मदद करने के लिए दान के साथ आगे आए हैं. कमिंस ने स्वयं $ 50,000 का दान दिया था और इसके बाद से अन्य ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के साथ समूह बनाकर वायरस से लड़ने के लिए फंड जुटा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें