ePaper

AUS vs SL, T20 World Cup: मार्कस स्टोयनिस की आतिशी पारी से ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को रौंदा

25 Oct, 2022 9:19 pm
विज्ञापन
AUS vs SL, T20 World Cup: मार्कस स्टोयनिस की आतिशी पारी से ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को रौंदा

T20 World Cup मार्कस स्टोयनिस के आतिशी अर्धशतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने अपने दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को सात विकेट से हराया. इस जीत ने ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है. क्योंकि मेजबान टीम को पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बुरी तरह हराया था.

विज्ञापन

मार्कस स्टोयनिस की 18 गेंद में नाबाद 59 रन की आतिशी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के अपने दूसरे मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट में दमदार वापसी की. मैन ऑफ द मैच स्टोयनिस ने अपनी पारी में चार चौके और छह छक्के जड़ मैच का रूख पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया की ओर मोड़ दिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से यह टी20 में सबसे तेज अर्धशतक है.

चरिथ असलंका ने भी खेली नाबाद 38 रनों की पारी

श्रीलंका ने चरिथ असलंका की नाबाद 38 रन की आक्रामक पारी के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 157 रन बनाये. ऑस्ट्रेलिया ने 16.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. कप्तान आरोन फिंच 31 रन बनाकर नाबाद रहे. फिंच अपनी 42 गेंद की पारी के दौरान कभी सहज नहीं दिखे तो वही स्टोयनिस ने क्रीज पर कदम रखते ही ताबड़तोड़ शॉट खेले. उन्होंने 17 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जो युवराज सिंह के बाद टी20 विश्व कप का दूसरे सबसे तेज अर्धशतक है.

Also Read: T20 World Cup: श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, स्टार स्पिनर कोरोना पॉजिटिव
कप्तान फिंच भी आखिर तक क्रीज पर जमे

स्टोयनिस और फिंच ने 25 गेंद में 69 रन की अटूट साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने भी 12 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 23 रन बनाये. श्रीलंका के अबूझ स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने तीन ओवर में 53 रन लुटाये. महीश तीक्षणा ने तीन ओवर में एक विकेट लेकर 23 रन दिये. श्रीलंका के बल्लेबाज शुरुआती ओवरों में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे लेकिन आखिरी दो ओवरों में 31 रन जोड़कर टीम ने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.

श्रीलंका ने आखिरी 15 गेंद पर बनाये 37 रन

असलंका ने 25 गेंद की नाबाद पारी में तीन चौके और दो छक्के जड़े. उन्हें चमिका करुणारत्ने (सात गेंद में नाबाद 14 रन) का अच्छा साथ मिला और दोनों ने सातवें विकेट के लिए आखिरी 15 गेंद में 37 रन की अटूट साझेदारी की. टीम के लिए पथुम निसंका ने 45 गेंद में 40 और धनंजय डिसिल्वा 23 गेंद में 26 रन ने दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, ऐशटन एगर और मैक्सवेल ने एक-एक विकेट लिये. लक्ष्य का बचाव करते हुए श्रीलंका को पहले ओवर में ही झटका लगा जब तेज गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो को मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान छोड़ना पड़ा. उनके पहले ओवर को डिसिल्वा ने पूरा किया.

Also Read: T20 World Cup: विराट कोहली ने राहुल द्रविड़ को पछाड़ा, अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत रही खराब

ऑस्ट्रेलिया को भी शुरुआती ओवरों में रन बनाने के लिए जूझना पड़ा. टीम पावर प्ले में बल्ले से एक भी बाउंड्री नहीं लगा सकी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह पहली बार हुआ जब ऑस्ट्रेलिया की यह टीम पावर प्ले में एक भी बाउंड्री नहीं लगा सकी. इस बीच पांचवें ओवर में महीश तीक्षणा ने डेविड वार्नर की नौ गेंद में 11 रन की पारी को खत्म किया. पावर प्ले में एक विकेट पर 33 रन बनाने के बाद मार्श ने आठवें ओवर में गेंदबाजी के लिए हसरांगा के खिलाफ चौका और छक्का लगाकर टीम की बाउंड्री का खाता खोला. इस ओवर से 15 रन बने.

विज्ञापन
Agency

लेखक के बारे में

By Agency

Agency is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें