32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

AUS vs WI Test: रिकी पोंटिंग हुए अस्पताल में भर्ती, मैच की कमेंट्री करते समय बिगड़ी तबीयत

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रिकी पोंटिंग स्वास्थ कारणों से अस्पताल में भर्ती हुए हैं. वह ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज मैच की कमेंट्री कर रहे थे, इसी दौरान कुछ असहज महसूस करने की शिकायत की. उसके बाद चेकअप के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज और कप्तान रिकी पोंटिंग की तबीयत बिगड़ गयी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पोंटिंग पर्थ में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन चैनल 7 के लिए कमेंट्री कर रहे थे. इसी दौरान वह कुछ असहज महसूस करने लगे और उन्हें लंच के समय अस्पताल ले जाया गया. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पोंटिंग ने टेस्ट मैच के तीसरे दिन अस्वस्थ महसूस करने की सूचना दी और अपने दिल की एहतियाती जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

पोंटिंग का हेल्थ अपडेट

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक चैनल सेवन के प्रवक्ता ने कहा कि रिकी पोंटिंग अस्वस्थ हैं और आज आगे कमेंट्री नहीं कर पायेंगे. रिपोर्ट में कहा गया है कि जांच के बाद पोंटिंग अच्छा महसूस कर रहे थे. जहां तक ​​दिल की सेहत का सवाल है तो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए पिछले कुछ साल मुश्किल भरे रहे हैं. इस साल ऑस्ट्रेलिया ने अपने दो दिग्गज क्रिकेटर रॉड मार्श और शेन वार्न को खो दिया है.

Also Read: T20 World Cup: रिकी पोंटिंग की ‘भारत ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया’ टिप्पणी पर आया अश्विन का बयान
पोंटिंग का क्रिकेट करियर

पोंटिंग ने 168 टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रतिनिधित्व किया है, उन्होंने 51.85 के औसत से 41 शतक और 62 अर्द्धशतक के साथ 13,378 रन बनाये हैं. 375 एकदिवसीय मैचों में, उन्होंने 42.03 के औसत से 13,704 रन बनाये. जिसमें 30 शतक और 82 अर्धशतक शामिल हैं. 17 टी20 आई में, उन्होंने 28.64 की औसत से 401 रन बनाये और अपनी टीम के लिए दो अर्द्धशतक भी जड़े हैं.

चैनल 7 पर कमेंट्री करते हैं पोंटिंग

रिकी पोंटिंग उस ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे जिसने 1999, 2003 और 2007 में लगातार आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था. बाद में उन्होंने कप्तान के रूप में दो और टूर्नामेंटों में टीम को जीत दिलायी है. इस समय पोंटिंग चैनल 7 के कमेंट्री पैनल में अपने टीम के पुराने साथी मैथ्यू हेडन और जस्टिन लैंगर के साथ हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें