26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AUS vs NZ: ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम का ऐलान, जानें किसे मिलेगी कमान

ऑस्ट्रेलिया टीम फरवरी महीने के आखिर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी. जिसको लेकर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.

ऑस्ट्रेलिया टीम फरवरी महीने के आखिर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी. जिसको लेकर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टी20 सीरीज के जरिए टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी करेगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया टीम का कप्तान कौन रहेगा. क्योंकि इस सीरीज के लिए फिर से मिचेल मार्श को कप्तान चुना गया है.

Also Read: MS Dhoni को लगा बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने IPS अधिकारी की सजा पर लगाई रोक
अनुभवी खिलाड़ियों की टीम में वापसी

इस साल होने वाले टी20 विश्व कप संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज की अगुवाई में खेला जाएगा. इस बड़े आयोजन से पहले ऑस्ट्रेलिया अपनी अंतिम द्विपक्षीय सीरीज खेल रही है. ऑस्ट्रेलिया अपने नए अभियान को ध्यान में रखते हुए अनुभवी खिलाड़ियों को वापस से टीम मेन शामिल कर लिया है. तेज गेंदबाज पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क की मंगलवार को घोषित 15 खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है, जबकि आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के हीरो ट्रैविस हेड और उनके साथी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी टी20 टीम में वापस आए हैं.

Also Read: ईशान किशन की कैसे होगी टीम इंडिया में वापसी? राहुल द्रविड़ ने रख दी ऐसी शर्त
मिचेल मार्श संभालेंगे टीम की कमान

कमिंस के शामिल होने के बावजूद ऑलराउंडर मिचेल मार्श टीम की कप्तानी करेंगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम को अभी न्यूजीलैंड के साथ टी20 मुकाबला खेलना है. जिसके बाद टीम ये निर्णय लेगी की टी20 विश्व कप में टीम की कमान किस खिलाड़ी के हाथों में सौंपी जाए.

Also Read: गुस्साए फैन ने किया लियोनेल मेस्सी का अपमान, हांगकांग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
छह मैच हमें बताएंगे कि हमारी विश्व कप टीम कैसी होगी: बेली

बेली ने कहा, ‘ट्रैविस, पैट, मिचेल और स्टीव वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के बाद टीम में फिर से शामिल हो गए हैं. जेसन बेहरेनडॉर्फ और सीन एबॉट आगामी टी20 खेलने वालों में स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल हैं. अगले छह मैच हमें यह तय करने का अवसर देंगे कि हम क्या सोचते हैं कि हमारी विश्व कप टीम कैसी होगी और उसमें संभावित भूमिकाएं क्या होंगी. हम विश्व कप से ठीक पहले आईपीएल में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रखने का भी पूरा उपयोग करेंगे.’

Also Read: IND vs ENG: युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर हमें गर्व, रोहित शर्मा ने इंग्लैंड पर बड़ी जीत के बाद कही यह बात
ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम

  • मिचेल मार्श (कप्तान)

  • पैट कमिंस

  • डेविड वॉर्नर

  • टिम डेविड

  • नाथन एलिस

  • जोश हेजलवुड

  • ट्रैविस हेड

  • जोश इंग्लिस

  • ग्लेन मैक्सवेल

  • मैट शॉर्ट

  • स्टीव स्मिथ

  • मिशेल स्टार्क

  • मार्कस स्टोइनिस

  • मैथ्यू वेड

  • एडम जैम्पा

Also Read: ICC U-19 World Cup: अजेय भारत सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ने को तैयार, ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें