34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Asia Cup: अगर भारत, पाकिस्तान नहीं आ सकता तो हम भी वर्ल्ड कप के लिए वहां नहीं जायेंगे, बोले नजम सेठी

Asia Cup 2023 । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजम सेठी ने एक बार फिर कहा है कि अगर भारत पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा तो पाकिस्तान भी वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि मेजबानी का मुद्दा एसीसी और आईसीसी की बैठक में उठाया जायेगा और इसपर जल्द फैसले की मांग की जायेगी.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष नजम सेठी ने इस साल पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप और भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप को लेकर ‘जल्दी स्थिति स्पष्ट’ करने की बात करते हुए कहा कि वह सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. सेठी ने कहा कि वह एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की अगली बैठक में इन मुद्दों को उठायेंगे.

जल्द फैसला चाहता है पाकिस्तान

नजम सेठी ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमारे सामने जटिल मुद्दे हैं लेकिन जब मैं एसीसी और आईसीसी की बैठकों में जाऊंगा तो मुझे सभी विकल्प खुले रहने होंगे. हमें हालांकि अब स्थिति स्पष्ट कर लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एशिया कप के लिए अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने के भारत के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है. पीसीबी हालांकि इस बात पर अडिग है कि अगर भारतीय टीम एशिया कप के लिए उनके देश का दौरा नहीं करेगी तो पाकिस्तान को भी भारत में विश्व कप नहीं खेलने के बारे में सोचना होगा.

Also Read: Asia Cup 2023: हमारी भी कोई इज्जत है, एशिया कप विवाद पर पूर्व पाक क्रिकेटर ने BCCI पर साधा निशाना
पाकिस्तान ने खुले रखे हैं विकल्प

उन्होंने कहा कि मैंने अपने विकल्प खुले रखे हैं क्योंकि जब सभी टीमें पाकिस्तान आ रही हैं और सुरक्षा को लेकर कोई समस्या नहीं है तो भारत सुरक्षा को लेकर चिंतित क्यों है. मैं आगामी बैठकों में इस बात को बताऊंगा कि अगर भारत को समस्या है तो हमारी टीम को भी भारत में विश्व कप के दौरान सुरक्षा की चिंता है. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और कार्यकारी बोर्ड की बैठक इस महीने हो रही है.

2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान भी है पाकिस्तान

इस बैठक में सेठी और पीसीबी का प्रतिनिधित्व करने वाले अन्य अधिकारी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि जाहिर है हम इस रुख (भारत) का समर्थन नहीं करते हैं क्योंकि हम एशिया कप आयोजित करना चाहते हैं और याद रखें कि यह सिर्फ एशिया कप और विश्व कप के बारे में नहीं है, यह पाकिस्तान में 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के बारे में भी है. सेठी ने कहा कि वह इस बैठक में जाने से पहले इस मुद्दे पर सरकार की राय भी जानना चाहेंगे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें