11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ashes की जंग के लिए हो जाइए तैयार, यहां जानिए कब से भिड़ेंगी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम

टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पराजित कर खिताब अपने नाम करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम अब एशेज की तैयारी में जुट गई है. ऐसे में आज हम आपको एशेज के पूरे शेड्यूल की जानकारी देंगे.

टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पराजित कर खिताब अपने नाम करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम अब एशेज की तैयारी में जुट गई है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले एशेज सीरीज को क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा मुकाबला माना जाता है. इस सीरीज में दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली जाएगी. इस बार एशेज का मुकाबला इंग्लैंड के घरेलू मैदानों पर होगा. ऐसे में आज हम आपको इस बड़ी टक्कर से पहले एशेज 2023 के पूरे शेड्यूल के बारे में बताएंगे.

16 जून से होगी एशेज की शुरुआत

एशेज 2023 की शुरुआत इस बाद 16 जून से होने वाली है. वहीं यह 31 जुलाई तक चलेगा. इस सीरीज के लिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें जमकर तैयारियां कर रही हैं. एक ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल का खिताब जीतकर अभी जोश से भरी हुई है. वहीं इंग्लैंड की टीम ने हाल के समय में अपने बाजबॉल तकनीक से पूरी दुनिया को बता दिया है कि वह किसी भी टीम पर भारी पड़ सकते हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एशेज की जंग काफी टक्कर वाली होगी.

एशेज 2023 का पूरा शेड्यूल

जून 16 – जून 20: पहला टेस्ट – एजबेस्टन, बर्मिंघम

जून 28 – 2 जुलाई: दूसरा टेस्ट – लॉर्डस, लंदन

जुलाई 6 – 10 जुलाई: तीसरा टेस्ट – हेडिंग्ले, लीड्स

जुलाई 19 – जुलाई 23: चौथा टेस्ट – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

27 जुलाई – 31 जुलाई: पांचवां टेस्ट – द ओवल, लंदन

एशेज के लिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें

इंग्लैंड (शुरुआती दो टेस्ट के लिए): बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, मोईन अली, बेन डुकेट, डैन लॉरेंस, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, जोश टंग, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.

 

ऑस्ट्रेलिया: मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, कैमरन ग्रीन, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, जोस इंग्लिस, पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड, जोश हेजलवुड, नाथन लायन, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें