10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका ने विश्व कप टी-20 आयोजन करने की जताई इच्छा

अमेरिका ने 2023 से शुरू हो रहे आईसीसी के कार्यक्रम चक्र में टी-20 विश्व कप की मेजबानी की इच्छा जताई है.

अमेरिका ने 2023 से शुरू हो रहे आईसीसी के कार्यक्रम चक्र में टी-20 विश्व कप की मेजबानी की इच्छा जताई है. इस देश में भारतीय उपमहाद्वीप के प्रवासी बड़ी संख्या में रहते हैं जिससे उसे उम्मीद है कि स्टेडियम खचा-खच भरे रहेंगे. अमेरिका ने 1994 में फीफा विश्व का आयोजन तब किया था जब फुटबॉल की लोकप्रियता बेसबॉल, ‘अमेरिकन फुटबॉल’, और बास्केटबॉल की काफी कम थी.

इसके बाद भी लगभग 35 लाख लोगों ने इस विश्व कप के मैचों को स्टेडियम आकर देखा था. बीबीसी स्पोर्ट्स ने अमेरिकी क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इयान हिगिंस के हवाले से बताया , ‘‘ अगर अमेरिका में विश्व कप (टी20) को खेला जाए तो हर स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहेगा. ” फ्लोरिडा के फोर्ट लॉडरहिल स्थिति सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क ने छह एक दिवसीय और 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी की है.

Also Read: सचिन और ब्रेटली ने किया गेंद पर लार के विकल्प का समर्थन

यहां अगस्त में वेस्ट इंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टी20 मैचों को खेला गया था. भारत ने भी फ्लोरिडा में दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है. आईसीसी के पूर्व अधिकारी हिगिंस का मानना है कि गैर-पारंपरिक स्थल पर भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बड़ी दिलचस्पी पैदा करेगा. उन्होंने कहा, ‘‘ आईसीसी को इस बात के लिए तैयार करना होगा कि वह अमेरिका में टी-20 विश्व कप करने की हिम्मत दिखाये.

” उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि हमारे पास अच्छे स्टेडियम है जिसे आईसीसी की जरूरत के मुताबिक बदला जा सकता है. ” हिगिन्स ने कहा, ‘‘ आप सोच कर देखिये टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान अमेरिका में खेल रहे हैं, आप इतना बड़ा स्टेडियम नहीं बना पायेंगे जिससे इतने सारे प्रशंसक आ पाए. ” उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी योजना देश में कम से कम छह ऐसे स्टेडियम बनाने की है जो अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करने में सक्षम हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें