9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक और कार के बाद ट्रैक्टर के भी क्रेजी हुए धौनी, रांची के सड़कों पर ट्रैक्टर चलाते आए नजर

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ऑफिसियल आकाउंट से महेंद्र सिंह धौनी की एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें वो ट्रैक्टर चलाना सीख रहे हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ऑफिसियल आकाउंट से महेंद्र सिंह धौनी की एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें वो ट्रैक्टर चलाना सीख रहे हैं. इस वीडियो में उनके साथ एक शख्स खड़ा है जो कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को गाइड करते नजर आ रहे हैं. धौनी भी इस ड्राइविंग का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में धौनी ट्रैक्टर के गेयर वगैरह के बारे में जानकारी प्राप्त करते दिखाई पड़ रहे हैं. कुछ दूर जाने के बाद धौनी ट्रैक्टर को सड़क पर खड़ा कर देते हैं.

ऐसा माना जा रहा है कि धौनी ने ये ट्रैक्टर अपने फार्म हाउस के लिए खरीदा है, या खरीदने से पहले ड्राइविंग टेस्ट कर रहे हैं. धौनी के कपड़ों और रास्ते को देखकर मालूम पड़ जाता है कि वो रांची के सड़क पर हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने ये वीडियो पोस्ट करते हुए अपने कैप्शन में लिखा है कि क्या अगर थाला (कप्तान) धौनी अपने इस नए बीस्ट पर सवार होकर राजा( इलैया राजा )से मिलने जाएं. राजा महराजा से मिलेंगे.

View this post on Instagram

What if Thala Dhoni met Raja Sir in his newest beast! 😍 #SuperBirthday #Ilayaraja #ManiRatnam

A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl) on

Also Read: दूसरों की बातों से विचलित हो जाते थे हार्दिक पंड्या, फिर रिकी पोंटिंग ने ऐसे की मदद

दरअसल कल ही साक्षी धौनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर की थी जिसमें धौनी अपनी बेटी जीवा के साथ बाइक पर कड़कती बिजली में घूमते नजर आ रहे हैं. साक्षी के मुताबिक वो क्रेजी लाइटिंग करते नजर आ रहे थे. बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक ट्विटर आकॉउन्ट पर शेयर किया गया वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

फैंस भी इस वीडियो को देखकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं. मीट मैन नाम के एक यूजर ने लिखा कि माही ने आज एक ट्रैक्टर खरीदा और मैंने भी एक बाइक लिया. कनेक्शन भी कमाल की चीज है. बस हो गया तो गया. ब्लूटूथ, वाई फ़ाई से भी ज्यादा स्ट्रॉंग है अपना कनेक्शन. तो वहीं नीतीश रंजन नाम के एक यूजर ने लिखा सुपर्ब माही.

गौरतलब है कि माही को कार और बाइक का बेहद शौक है. उनके घर में तरह तरह की बाइक और कार मौजूद हैं. जिनकी देखभाल वो खुद करते हैं. बता दें कि इससे पहले भी साक्षी धौनी ने जीवा और माही के बाइक की सवारी वाली वीडियो अपनी इंस्टाग्राम आकॉउन्ट पर शेयर की थी.

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel