पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2022 में सबसे महंगे बिकने वाले भारतीय गेंदबाज का नाम बताया है. सोमवार को एक बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा उन्होंने कहा कि न तो हर्षल पटेल, न ही शार्दुल ठाकुर, बल्कि एक होनहार 29 वर्षीय स्टार मेगा नीलामी में सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज बनेंगे. हर्षल पटेल 2021 सीजन के पर्पल कैप विजेता हैं.
आईपीएल 2021 में हर्षल ने जीता था पर्पल कैप
हर्षल पटेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए रिकॉर्ड 32 विकेट लिए थे. हालांकि उस प्रभावशाली सीजन के दम पर भारतीय टीम में जगह बनाने वाले इस तेज गेंदबाज को आरसीबी ने रिटेन भी नहीं किया. दूसरी ओर शार्दुल ठाकुर ने विकेट लेने का कौशल विकसित किया है, जब टीमों को इसकी सबसे अधिक आवश्यकता होती है. चाहे वह सीएसके हो या टीम इंडिया. हाल ही में शार्दुल ठाकुर ने बल्ले से भी अपना कौशल दिखाया है.
चाहर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था बेहतरीन प्रदर्शन
उन्होंने इस महीने की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान सीरीज में दो अर्धशतक जड़ा है. हालांकि, आकाश चोपड़ा को लगता है कि हर्षल के लिए फ्रेंचाइजी इतना खर्च नहीं करना चाहेगी. यहां तक कि उन्होंने शार्दुल का नाम भी शीर्ष पांच सबसे महंगे भारतीय गेंदबाजों की सूची में नहीं रखा है. चोपड़ा की सूची में पांच महंगे गेदबाजों में दीपक चाहर के साथ प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, राहुल चाहर, युजवेंद्र चहल शामिल हैं.
हर्षल पटेल के लिए ज्यादा खर्च नहीं करेगी फ्रेंचाइजी
चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि सबसे पहले, वह नयी गेंद से विकेट लेता है. इस तरह का कोई भारतीय नहीं है. आप भुवनेश्वर कुमार, संदीप वारियर, शिवम मावी के बारे में सोच सकते हैं. मैं हर्षल पटेल के साथ भी नहीं गया, जबकि उन्होंने पिछले सीजन में पर्पल कैप जीतने के लिए 32 विकेट लिए थे. लेकिन मुझे लगता है कि शायद उनके लिए इतना खर्च नहीं करना पड़ेगा.
दीपक चाहर हो सकते हैं सबसे महंगे गेंदबाज
आकाश को लगता है कि दीपक एक तरह के पावरप्ले गेंदबाज हैं, जो आपको शुरुआती विकेट दिला सकते हैं और साथ ही बल्लेबाजी करने की क्षमता भी दिखा सकते हैं. जैसा कि दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज में देखा गया. आकाश ने भविष्यवाणी की है कि 12 और 13 फरवरी को होने वाली नीलामी में हर फ्रेंचाइजी इस गेंदबाज का पीछा करेगी. उन्होंने कहा कि दीपक पहले तीन ओवरों में बैंक हैं. वह आकर आपको पावरप्ले में जल्दी विकेट दे सकते हैं. इससे अच्छा कुछ नहीं है. वह विरोधी की कमर तोड़ सकता है.
दीपक चाहर को फिर खरीद सकती है सीएसके
चोपड़ा ने कहा कि सीएसके उसे एक बार फिर वापस लाने की कोशिश करेगी. हर फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी टीम में लेना चाहेगी, यहां तक कि अहमदाबाद और लखनऊ भी. उन्होंने अब बल्लेबाजी भी शुरू कर दी है. चाहर ने 2018 में सीएसके द्वारा चुने जाने से पहले वर्तमान में निष्क्रिय राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए 2016 में अपना आईपीएल डेब्यू किया.