नयी दिल्ली : कृणाल पंडया की शानदार 47 रनों की पारी और मिशेल जॉनसन की घातक गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने पुणे पर शानदार जीत दर्ज की और आईपीएल 10 का खिताब अपने नाम किया. कल के मैच में रोमांच अपने चरम पर था.
20वें ओवर की तीन गेंद से पहले तक मैच पुणे के पक्ष में था, लेकिन आखिरी के तीन गेंद में मुंबई इंडियंस ने जीत पुणे के जबड़े से छीन लिया. जॉनसन ने आखिरी ओवर में तीन विकेट लिये, जिसमें सबसे बड़ा विकेट कप्तान स्टीव स्मिथ का था. स्मिथ ने कल के मैच में शानदार 51 रनों की पारी खेली और उनका विकेट गिरना मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा.
बहरहाल, मुंबई तीसरी बार आईपीएल का चैंपियन रहा. खिताबी जीत के लिए मुंबई को बधाईयों का तांता लग गया. इधर मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी और इंग्लैंड टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज जोश बटलर ने भी मैच का आनंद अपने घर पर लिया. लेकिन जब आईपीएल में उनकी टीम मुंबई इंडियंस को जैसे ही जीत मिली जोश में उन्होंने अपना होश गवां दिया. जोश में बटलर ने न्यूड डांस किया.
दरअसल बटलर ने केवल तौलिया पहन रखी थी और जैसे ही मुंबई ने जीत दर्ज की बटलर खड़े होकर नाचने लगे और तभी उनका तौलिया नीचे गिर गया और वो कुछ क्षण के लिए न्यूड हो गये. हालांकि उन्होंने अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी किया.