13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्लेआफ की दौड़ से बाहर दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लायंस कल आमने-सामने

-मैच रात आठ बजे से शुरू होगा- कानपुर : प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी गुजरात लायंस और दिल्ली डेयरडेविल्स कल आईपीएल के अपने लीग मैच में प्रतिष्ठा के लिये खेलेंगी. दिल्ली 11 मैचों में सिर्फ आठ अंक हासिल कर सकी है और कल सनराइजर्स हैदराबाद की मुंबई इंडियंस पर जीत के साथ ही […]

-मैच रात आठ बजे से शुरू होगा-

कानपुर : प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी गुजरात लायंस और दिल्ली डेयरडेविल्स कल आईपीएल के अपने लीग मैच में प्रतिष्ठा के लिये खेलेंगी. दिल्ली 11 मैचों में सिर्फ आठ अंक हासिल कर सकी है और कल सनराइजर्स हैदराबाद की मुंबई इंडियंस पर जीत के साथ ही उसकी प्लेआफ की उम्मीदें खत्म हो गयी. इस सत्र में चार जीत और सात हार का सामना करने वाली दिल्ली लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही. सनराइजर्स और गुजरात को अपने मैदान फिरोजशाह कोटला पर हराने के बाद दिल्ली ने प्लेआफ की उम्मीदें जगाई थी.

मुंबई के खिलाफ पिछले घरेलू मैच में सिर्फ 66 रन बनाने के बाद 146 रन से मिली हार उस पर भारी पड़ी. गुजरात को गेंदबाजी में अनुभवहीनता खली और टीम चार जीत तथा आठ हार के बाद छठे स्थान पर है. दोनों टीमों के लिए अब कल का मुकाबला सिर्फ प्रतिष्ठा का रह गया है. पिछली बार दोनों टीमों के मुकाबले में दिल्ली ने गुजरात लायंस को सात विकेट से हराया था. उसमें युवा रिषभ पंत ने 43 गेंद में 97 रन बनाकर लायंस के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उडा दी थी.

संजू सैमसन ने 31 गेंद में 61 रन बनाये थे जो अब तक दिल्ली के लिये 374 रन बना चुके हैं. दूसरी ओर गुजरात को अपने सबसे सफल गेंदबाज एंड्रयू टाये की कमी खल रही है जो चोट के कारण स्वदेश लौट गए. अब सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम भी हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बाहर हैं.

तेज गेंदबाज बासिल थम्पी पर गेंदबाजी का दारोमदार है जो 10 विकेट ले चुके हैं. स्टार हरफनमौला रविंद्र जडेजा फार्म में नहीं हैं. इसी तरह बल्लेबाजी में कप्तान सुरेश रैना और दिनेश कार्तिक ने मोर्चा संभाल रखा है.
टीमें : दिल्ली डेयरडेविल्स ( जहीर खान : कप्तान ), मोहम्मद शमी, शाहबाज नदीम, जयंत यादव, अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, करुण नायर, रिषभ पंत, सी वी मिलिंद, खलील अहमद, प्रत्युष सिंह, मुरुगन अश्विन, आदित्य तारे, शशांक सिंह, अंकित बवाने, नवदीप सैनी, कोरे एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज, पैट कमिंस, कागिसो रबादा, क्रिस मौरिस, कार्लोस ब्रेथवेट, सैम बिलिंग्स में से.
गुजरात लायंस : सुरेश रैना ( कप्तान ), अक्षदीप नाथ, शुभम अग्रवाल, बासिल थम्पी, ड्वेन स्मिथ, चिराग सूरी, जेम्स फाकनर, आरोन फिंच, मनप्रीत गोनी, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, शादाब जकाती, दिनेश कार्तिक, धवल कुलकर्णी, प्रवीण कुमार, ब्रेंडन मैकुलम, प्रदीप सांगवान, जैसन राय, जयदेव शाह, शैली शौर्य, नत्थु सिंह, तेजस बारोका और एंड्रयू टाये.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel