राजकोट : क्रिस लिन (93) और कप्तान गौतम गंभीर (72) की नाबाद आक्रामक पारियों की मदद से दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के मैच में गुजरात लायंस को 10 विकेट से हराकर शानदार आगाज किया.
कल के मैच में केकेआर के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने गेंद से कोई खास कमाल नहीं दिखाया, इसके बाद भी वे पूरे मैच में छाये रहे और उनकी तारीफ भी हुई. दरअसल कल के मैच में उन्होंने शानदार फिल्डिंग का नजारा पेश किया. बोल्ट ने हवा में गोते लगाते हुए गेंद को बाउंडरी लाइन से बाहर जाने से रोका. गेंद को उन्होंने कैच कर लिया था, लेकिन उस दौरान वो बाउंडरी के बाहर चले गये थे, लेकिन निचे गिरने से पहले ही उन्होंने गेंद को मैदान पर वापस फेंक दिया.
VIDEO: Boult & Beautiful ! @trent_boult was at his athletic self at the boundary ropes flying over one to save a SIX https://t.co/h2jRpe36j5
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2017