31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#IPL2017 : धौनी पहली बार बतौर क्रिकेटर उतरेंगे मैदान पर, घर में मुंबई को टक्कर देगा पुणे

पुणे : गुरुवार को आइपीएल-10 के दूसरे मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की भिड़ंत मुंबई इंडियंस से होगी. मुंबई इंडियंस के लिए शुरू में जीत की लय हासिल करना आसान नहीं रहा है और रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इस बार यह मिथक तोड़ने की कोशिश करेगी. दूसरी ओर पुणे सुपरजाइंट्स के सामने उसके […]

पुणे : गुरुवार को आइपीएल-10 के दूसरे मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की भिड़ंत मुंबई इंडियंस से होगी. मुंबई इंडियंस के लिए शुरू में जीत की लय हासिल करना आसान नहीं रहा है और रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इस बार यह मिथक तोड़ने की कोशिश करेगी. दूसरी ओर पुणे सुपरजाइंट्स के सामने उसके लिए अनुकूल शुरुआत करना मुश्किल होगा, जिसके पास नये कप्तान स्टीवन स्मिथ सहित कई स्टार खिलाड़ी हैं. पुणे सुपरजाइंट्स ने पिछली बार मुंबई इंडियंस को उसके घरेलू मैदान पर पहले मैच में नौ विकेट से हरा कर शानदार शुरुआत की थी.

* पिछला सत्र था खराब
पिछले सत्र में पुणे चोटिल खिलाड़ियों से जूझती रही और आठ टीमों के बीच सातवें स्थान पर रही थी. मुंबई ने लीग चरण में बाद में लय पकड़ी, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और आखिर में उसे पांचवें स्थान से संतोष करना पड़ा था.
* परिस्थिति बदली-बदली
इस बार पुणे सुपरजाइंट्स अपने घरेलू मैदान पर शुरुआत करेगा, जहां पिछली बार उसने चार मैच खेले थे और इन सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा था. स्मिथ और उनके साथी खिलाड़ी सुनिश्चित करना चाहेंगे कि इस बार टीम ऐसी कोई गलती नहीं करे, जिससे घरेलू दर्शकों को निराश होना पड़े. सुपरजाइंट्स की टीम काफी संतुलित दिख रही है. उसके पास स्मिथ, फाफ डुप्लेसी और अंजिक्य रहाणे के रूप में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे तीन जबरदस्त बल्लेबाज हैं. धौनी के रूप में उसके पास दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फिनिशर है, जो कप्तानी से मुक्त होने के बाद स्वच्छंद होकर मैदान पर उतरेंगे. पुणे ने सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक बेन स्टोक्स को अपनी टीम से जोड़ा है.
* रोहित पूरी तरह से फिट
कप्तान रोहित शर्मा चोट से उबरने के बाद खेलने के लिए तैयार हैं, लेकिन पिछले छह महीनों में उन्होंने केवल दो प्रतिस्पर्धी मैच खेले हैं. रोहित के साथ पार्थिव पटेल या लेंडल सिमंस पारी की शुरुआत कर सकते हैंै, जबकि मध्यक्रम की जिम्मेदारी अंबाती रायडु और जोस बटलर पर रहेगी. कीरोन पोलार्ड अब भी टीम के अहम खिलाड़ी हैं, लेकिन यह कैरेबियाई ऑलराउंडर पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहा है. ऐसी स्थिति में पंड्या बंधुओं कृणाल और हार्दिक की जिम्मेदारी अधिक बढ़ जाती है. मलिंगा और जसप्रीत बुमराह की मौजूदगी में मुंबई के पास डेथ ओवरों का सबसे अच्छा आक्रमण है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें