मुंबई : देशभर में होली की धूम है. होली का मजा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी ले रहे हैं लेकिन उन्होंने अपने फैंस से होली को लेकर कुछ अपील की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है.
Have a very Happy and a Safe #Holi everyone. Please take care of the silent ones. #HappyHoli #SafeHoli pic.twitter.com/pn7Upm8xJM
— Virat Kohli (@imVkohli) March 13, 2017
कोहली ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें एक कुत्ते का बच्चा नजर आ रहा है जो रंगों से सराबोर है. कुत्ता कैमरे की ओर बहुत ही मासूमियत से देख रहा है.
इस तस्वीर के कैप्शन में कोहली ने लिखा है कि हैव ए वेरी हैपी एंड सेफ होली… प्लीज टेक केयर ऑफ द साइलेंस वन्स…