अपने शानदार ट्वीट के लिए पहचाने जाने वाले पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने आज फिर एक शानदार ट्वीट किया है. उन्होंने कुछ देर पहले किये ट्वीट में लिखा है – परिस्थितियों और लोगों से कभी परेशान ना हो, क्योंकि यह दोनों ही शक्तिविहीन हैं अगर आप प्रतिक्रिया ना दें.
Don’t get upset with people and situations, because both are powerless without your reaction.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 9, 2017
सहवाग का यह ट्वीट बहुत प्रेरणादायी है, क्योंकि अकसर खिलाड़ी लोगों की प्रतिक्रियाओं और परिस्थितियों के आगे सरेंडर कर देते हैं. सहवाग का ट्वीट हमेशा सकारात्मक और मजाकिया होता है, जिसके कारण उसकी बहुत चर्चा होती है, लेकिन गुरमेहर कौर के मामले में सहवाग के ट्वीट पर विवाद हो गया था, जिसपर बाद में सहवाग ने सफाई भी दी थी.