नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व धमाकेदार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भारत के सबसे सफल कप्तान रहे महेंद्र सिंह धौनी के बारे में एक बयान देकर सबको चौंका दिया है. अपने मजाकिया अंदाज के लिए मशहूर हो चुके वीरेंद्र सहवाग ने धौनी को कप्तानी से हटाये जाने पर खुशी जतायी है.
दरअसल सहवाग से जब धौनी को आईपीएल फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के कप्तान पद से हटाये जाने के बारे में प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने पहले तो कहा कि यह दुखद फैसला है. लेकिन अगले ही पल मजाकिया अंदाज में कहा, महेंद्र सिंह धौनी को राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के कप्तान पद से हटाने के फैसले के बारे में उन्होंने कहा कि यह दुखद फैसला था. सहवाग ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि वह अब कप्तान नहीं हैं क्योंकि अब मेरी टीम किंग्स इलेवन पंजाब पुणे की टीम को हरा सकती है. अगर इस पर गंभीरता से बात करुं तो यह फ्रेंचाइज का फैसला है लेकिन वह भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं. ”
गौरतलब हो कि महेंद्र सिंह धौनी को 19 फरवरी को आईपीएल फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के कप्तान पद से हटा दिया गया और उनके स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई स्टीव स्मिथ को कप्तानी सौंपी गयी.
धौनी ने इस साल के शुरू में भारत की सीमित ओवरों की टीम की कप्तानी छोड़ दी थी लेकिन वह टीम में बने हुए हैं. इसी तरह से वह पुणे फ्रेंचाइजी की तरफ से एक खिलाड़ी के रुप में खेलते रहेंगे. राइजिंग सुपरजाइंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने कहा, ‘‘धौनी ने इस्तीफा नहीं दिया. हमने आगामी सत्र के लिये स्टीव स्मिथ को कप्तान नियुक्त किया है. सच में कहूं तो पिछला सत्र हमारे लिये अच्छा नहीं रहा और हम चाहते थे कि कोई युवा खिलाड़ी टीम की अगुवाई करें और हमने आगामी सत्र से पूर्व इसमें बदलाव किये. ‘
* सहवाग की भविष्यवाणी, ऑस्ट्रेलिया पर 3-0 या 3-1 से जीत दर्ज करेगा भारत
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने वर्तमान राष्ट्रीय टीम को अब तक की सबसे मजबूत टीम करार देते हुए कहा कि वह आगामी टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया पर 3-0 या 3-1 से जीत दर्ज कर सकती है. सहवाग ने ‘स्पोरटेल’ महोत्सव के दौरान कहा, ‘‘यह टीम संतुलित है. उसके पास कुशल तेज गेंदबाज और स्पिनर है और इसके साथ ही बेहतरीन बल्लेबाज हैं जिससे यह सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम बन गयी है.