10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धौनी को कप्तानी से हटाया गया, पुणे की आईपीएल टीम के कप्तान बने स्मिथ

कोलकाता : महेंद्र सिंह धौनी को आज आईपीएल फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के कप्तान पद से हटा दिया गया और उनके स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई स्टीव स्मिथ को कप्तानी सौंपी गयी. इस तरह से धौनी की अंतरराष्ट्रीय और फ्रेंचाइजी क्रिकेट दोनों से कप्तानी के तौर पर पारी समाप्त हो गयी. धौनी ने इस साल के शुरू […]

कोलकाता : महेंद्र सिंह धौनी को आज आईपीएल फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के कप्तान पद से हटा दिया गया और उनके स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई स्टीव स्मिथ को कप्तानी सौंपी गयी. इस तरह से धौनी की अंतरराष्ट्रीय और फ्रेंचाइजी क्रिकेट दोनों से कप्तानी के तौर पर पारी समाप्त हो गयी.

धौनी ने इस साल के शुरू में भारत की सीमित ओवरों की टीम की कप्तानी छोड़ दी थी लेकिन वह टीम में बने हुए हैं. इसी तरह से वह पुणे फ्रेंचाइजी की तरफ से एक खिलाड़ी के रुप में खेलते रहेंगे. राइजिंग सुपरजाइंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने कहा, ‘‘धौनी ने इस्तीफा नहीं दिया. हमने आगामी सत्र के लिये स्टीव स्मिथ को कप्तान नियुक्त किया है. सच में कहूं तो पिछला सत्र हमारे लिये अच्छा नहीं रहा और हम चाहते थे कि कोई युवा खिलाड़ी टीम की अगुवाई करें और हमने आगामी सत्र से पूर्व इसमें बदलाव किये. ‘

यह पहला अवसर है जबकि सभी प्रारुपों से भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ने वाले धौनी को उनके पद से हटाया गया. यह फैसला बेंगलुरु में कल होने वाली खिलाडियों की नीलामी से एक दिन पहले किया गया. गोयनका ने कहा, ‘‘मैं एक कप्तान और इंसान के रुप में धौनी को पूरा सम्मान करता हूं. धौनी हमारी टीम का हिस्सा बने रहेंगे. फ्रेंचाइजी के सर्वश्रेष्ठ हित में लिये गये फैसले का उन्होंने समर्थन किया है. ‘

धौनी 2008 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाडियों में से एक हैं और वह सबसे सफल भी रहे हैं. वह 2008 से 2015 तक अब निलंबित चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान रहे और उन्होंने टीम को 2010 और 2011 में खिताब दिलाये. इसके अलावा उनकी अगुवाई में चेन्नई ने 2010 और 2014 में चैंपियन्स लीग टी20 टूर्नामेंट का खिताब भी दिलवाया.

चेन्नई और राजस्थान रायल्स पर दो साल का प्रतिबंध लगने तथा पुणे और गुजरात लायन्स के रुप में दो नई फ्रेंचाइजी जुड़ने के बाद आईपीएल में एकमात्र ड्राप्ट में दिसंबर 2015 में सबसे पहले जिस खिलाडी को चुना गया वह धौनी थे. दोनों नई फ्रेंचाइजी टीमों को पांच पांच खिलाड़ी चुनने का विकल्प दिया गया था. इसके बाद से ही धौनी पुणे फ्रेंचाइजी के साथ थे. उनकी जगह 27 वर्षीय स्मिथ को कप्तान बनाया गया है जो अभी ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान भी हैं.

स्मिथ को 2014 . 15 में टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया था और 2015 विश्व कप के बाद से वह वनडे टीम के कप्तान भी हैं. पुणे का पिछले सत्र में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और वह आठ टीमों में किंग्स इलेवन पंजाब से उपर सातवें स्थान पर रहा था. पूरे सत्र में उसकी टीम खिलाडियों के चोटिल होने की समस्या से जूझती रही थी. केविन पीटरसन, फाफ डु प्लेसिस और स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ी चोटिल होने के कारण हट गये थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel