नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाने वाले मोहम्मद अजहरुद्दीन का आज जन्मदिन है. अजहर आज 54 साल के हो गये. उन्हें जन्मदिन पर सोशल मीडिया के जरीये बधाई संदेश मिल रहे हैं.पूर्व क्रिकेटरों और टीम इंडिया के वर्तमान खिलाडियों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.
वीरेंद्र सहवाग ने भी उन्हें जन्मदिन पर बधाई दिया है, लेकिन इस बार वीरु ने बेहद ही साधारण तरीके से अजहर को जन्मदिन की बधाई दी. ऐसा कम ही देखा गया है कि वीरु किसी को साधारण और सादे ढंग से जन्मदिन का बधाई संदेश दिया हो.
Happy Birthday @azharflicks bhai .#ZabarWristsAzhar pic.twitter.com/QT4nYenZ0X
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 8, 2017
thank you Paaji
— Mohammed Azharuddin (@azharflicks) February 8, 2017
वीरु अपने खास अंदाज के लिए सोशल मीडिया पर इन दिनों छाये हुए हैं. उनकी विशेष टिप्पणी को उनके समर्थक काफी पसंद करते हैं. लेकिन टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में शामिल मोहम्मद अजहरुद्दीन को उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, जन्मदिन की बधाई अजहर भाई. अजहर ने भी वीरु को फौरन धन्यवाद संदेश भेज दिया. सहवाग के अलावा मोहम्मद कैफ ने भी अजहर को बधाई देते हुए कहा, महान स्टाइलिस्ट बैट्समैन को जन्मदिन की हार्दिक बधाई.