17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह विकेट लेकर भारत को जीताने वाले गेंदबाज चहल को पड़ी कप्‍तान कोहली और धौनी की फटकार

नयी दिल्‍ली : यजुवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी और सुरेश रैना व महेंद्र सिंह धौनी की अर्धशतकीय पारी के दम पर कल भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्‍लैंड को तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में 75 रन से हरा दिया और श्रृंखला भी अपने नाम कर लिया. कल के मैच में गेंदबाज यजुवेंद्र चहल ने छह […]

नयी दिल्‍ली : यजुवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी और सुरेश रैना व महेंद्र सिंह धौनी की अर्धशतकीय पारी के दम पर कल भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्‍लैंड को तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में 75 रन से हरा दिया और श्रृंखला भी अपने नाम कर लिया.

कल के मैच में गेंदबाज यजुवेंद्र चहल ने छह विकेट लिये. उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्‍हें मैन ऑफ दी मैच और मैन ऑफ दी सीरीज दोनों से सम्‍मानित किया गया. चहल के शानदार प्रदर्शन के बाद भी उन्‍हें कल कप्‍तान विराट कोहली और उपकप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी की जमकर फटकार सुननी पड़ी.

दरअसल हुआ ऐसा कि विराट कोहली ने कल चहल को दूसरे ओवर में ही गेंदबाजी पर लगा दिया. चहल शानदार गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन जैसे ही उन्‍होंने अपने ओवर की चौथी गेंद फेंकी इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाज जो रूट ने उसे कवर्स की तरफ खेला. नॉन स्‍ट्राइकर एंड पर खडे जेसन रॉय रन लेने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन रूट ने उन्‍हें वापस भेज दिया.
चहल ने आनन-फानन में विकेट कीपर धौनी की ओर गेंद को थ्रो किया. जबकि चहल के पास पूरा मौका था रॉय को आउट करने का. चहल की इस बड़ी चूक से कप्‍तान विराट कोहली और उपकप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी गुस्‍से से लाल हो गये. दोनों ने चहल पर अपना गुस्‍सा निकाला. बहरहाल चहल ने छह विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाकर अपनी बड़ी गलती पर पर्दा डाल दिया और दोनों कप्‍तानों को दिल जीत लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें