नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट को आखिरी क्षण में सहारा देने वाले केदार जाधव की जमकर तारीफ हो रही है. जिस तरह से उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर प्रदर्शन दिखाया उससे कप्तान विराट कोहली काफी खुश हैं. कल कोलकाता में टीम इंडिया इंग्लैंड से अपना आखिरी वनडे पांच रन से हार गयी, लेकिन इसमें केदार जाधव और हार्दिक पंड्या ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और एक समय उन्होंने जीत की आस जगा दी थी.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीसरे और अंतिम क्रिकेट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ पांच रन की शिकस्त के बावजूद मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए केदार जाधव और हार्दिक पंड्या की जमकर तारीफ की. कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘जाधव हमारे लिए शानदार खोज रहा है. पिछले साल हमने उसका समर्थन किया, उसे काफी मैच खेलने को नहीं मिले. लेकिन उसने मौकों का फायदा उठाया. वह युवी और धौनी को उपरी क्रम में बल्लेबाजी का मौका देता है और वह खेल को काफी अच्छी तरह पढ़ता है, यह बहुमूल्य है. हार्दिक भी ऑलराउंडर के रुप में खुद को स्थापित कर रहा है. मैंने जैसे ही पिच देखी तो लगा कि यह चैम्पियन्स ट्रॉफी की तैयारी के लिए अच्छी है.’ उन्होंने कहा, ‘‘बल्लेबाजों को जज्बा दिखाना था और सिर्फ पांच रन से हारने से हमें काफी आत्मविश्वास मिलेगा.’