21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आखिरी बार कप्‍तानी करते हुए धौनी ने बनाया ये धांसू रिकॉर्ड

मुंबई : महेंद्र सिंह मैदान पर अब कप्‍तानी करते हुए शायद ही कभी दिखाई देंगे. 4 जनवरी को धौनी ने वनडे और टी-20 टीम से कप्‍तानी छोड़ने की घोषणा की थी. धौनी कल आखिरी बार इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले अभ्‍यास मैच में भारतीय ए टीम की कप्‍तानी की. हालांकि कल के मैच को धौनी अपनी […]

मुंबई : महेंद्र सिंह मैदान पर अब कप्‍तानी करते हुए शायद ही कभी दिखाई देंगे. 4 जनवरी को धौनी ने वनडे और टी-20 टीम से कप्‍तानी छोड़ने की घोषणा की थी. धौनी कल आखिरी बार इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले अभ्‍यास मैच में भारतीय ए टीम की कप्‍तानी की. हालांकि कल के मैच को धौनी अपनी कप्‍तानी में नहीं जीत पाये, लेकिन उन्‍होंने मैदान पर लोगों का दिल जीत लिया.

अभ्‍यास मैच होने के बाद भी कल स्‍टेडियम में दर्शकों की जमकर भीड़ हुई. लोग अपने पसंदिदा खिलाड़ी को आखिरी बार कप्‍तानी करते हुए देखने के लिए पहुंचे. धौनी ने भी उन्‍हें निराश नहीं किया और अपनी बल्‍लेबाजी में वही चौकों और छक्‍कों की बरसात की जैसा वो अपने आरंभिक मैचों में किया करते थे. कल के मैच में धौनी ने मात्र 40 गेंद पर आठ चौकों और दो छक्‍कों की मदद से नाबाद 68 रनों की पारी खेली. ये बात दिगर है कि धौनी अपने आखिरी कप्‍तानी में मैच जीत नहीं पाये, लेकिन वो एक अपनी बल्‍लेबाजी से दर्शकों का जमकर मनोरंजन कराया. धौनी ने कल बल्‍लेबाजी में एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.

धौनी ने कल के मैच में एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है जिसे वो अपने 10 साल के क्रिकेट कैरियर में नहीं कर पाये. धौनी कल आखिरी समय पर बल्‍लेबाजी के लिए उतरे और नाबाद रहते हुए 68 रन बनाये और अपनी टीम को 300 के पार पहुंचाया. इस दौरान धौनी ने खेल के 50वें ओवर में 23 रन जड़े. जिसमें उन्‍होंने 2 छक्‍के और दो चौके जमाये.
वनडे क्रिकेट कैरियर में धौनी का अब तक एक ओवर में सर्वोच्‍च स्‍कोर 21 रन था. जो उन्‍होंने मोहाली में 2013 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ फॉक्‍नर के ओवर में जमाया था. कल के मैच में उन्‍होंने अपना ही रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. धौनी कल रायुडु के रिटायर हर्ट होने के बाद 41 ओवर और एक गेंद पर बल्‍लेबाजी के लिए उतरे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें