मुंबई : महेंद्र सिंह मैदान पर अब कप्तानी करते हुए शायद ही कभी दिखाई देंगे. 4 जनवरी को धौनी ने वनडे और टी-20 टीम से कप्तानी छोड़ने की घोषणा की थी. धौनी कल आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में भारतीय ए टीम की कप्तानी की. हालांकि कल के मैच को धौनी अपनी कप्तानी में नहीं जीत पाये, लेकिन उन्होंने मैदान पर लोगों का दिल जीत लिया.
अभ्यास मैच होने के बाद भी कल स्टेडियम में दर्शकों की जमकर भीड़ हुई. लोग अपने पसंदिदा खिलाड़ी को आखिरी बार कप्तानी करते हुए देखने के लिए पहुंचे. धौनी ने भी उन्हें निराश नहीं किया और अपनी बल्लेबाजी में वही चौकों और छक्कों की बरसात की जैसा वो अपने आरंभिक मैचों में किया करते थे. कल के मैच में धौनी ने मात्र 40 गेंद पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 68 रनों की पारी खेली. ये बात दिगर है कि धौनी अपने आखिरी कप्तानी में मैच जीत नहीं पाये, लेकिन वो एक अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों का जमकर मनोरंजन कराया. धौनी ने कल बल्लेबाजी में एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.