नयी दिल्ली: बेंगलुरु में हुई छेड़छाड़ की घटना पर क्रिकेटर विराट कोहली का गुस्सा फूटा है. टीम इंडिया के टेस्ट और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान कोहली शहर में लड़की के साथ हुई छेड़खानी की घटना पर अपना रोष व्यक्त करते हुइ ए कहा है कि अपनी सोच बदलो और फिर आपके आस-पास की दुनिया अपने आप बदल जाएगी…
मामले को लेकर कोहली ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि अपनी सोच बदलो और फिर आपके आस-पास की दुनिया अपने आप बदल जाएगी….. बेंगलुरू में जो भी हुआ वो मेरे लिए बेहद परेशान करने वाला मामला है… लड़की के साथ इस तरह की घटना हो रही थी और कुछ बुज़दिल लोग वहां खड़े तमाशा देख रहे थे. ऐसे लोगों को खुद को मर्द कहने का कोई हक नहीं है…. भगवान ना करे कभी ऐसे आपके परिवार के किसी सदस्य के साथ होगा तो भी क्या आप उस वक्त मूक दर्शक बनकर देखते रहेंगे या मदद के लिए आगे बढेंगे?
विराट ने कहा कि कुछ लोग ऐसा सोचते हैं कि इस लड़की ने छोटे कपड़े पहने हैं इसलिए उसके साथ ऐसा हो रहा है जो ठीक है, ये उसकी ज़िंदगी और ये किसी भी लड़की का अपना फैसला है कि वो क्या पहने और क्या नहीं पहने…. कुछ लोग सिर्फ इस वजह से खड़े होकर सिर्फ तमाशा देखते हैं. अब ये हम मर्दों की ज़िम्मेदारी है कि हम खड़े होकर इसके खिलाफ आवाज़ उठायें…. उन्होंने कहा कि इससे भी ज्यादा खतरनाक यह है कि कुछ लोग ऐसी घटनाओं के बचाव में आ जाते हैं. हमें अपनी सोच को बदलने की आवश्यकता है. हमें एक समाज के तौर पर ऐसी सोच, ऐसा करने वाले कुछ लोगों के को बदलना की जरूरत है, ये घटना मेरे लिए स्वीकार करने योग्य नहीं है और हैरान करने वाली है, मुझे शर्म आ रही है कि मैं इस समाज का हिस्सा हूं, हमें अपनी सोच को बदलनी होगी और समाज में महिलाओं को पुरूषों के बराबर दर्जा देना चाहिए, उन्हें सम्मान देना चाहिए. सोच कर देखिए अगर इस जगह आपका परिवार होता तो फिर क्या होता? जय हिंद….
गौरतलब है कि अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी बेंगलूरु में छेडछाड की घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा है कि उस रात न केवल पुरुषों ने बल्कि सभी वहां मौजूद सभी ने घटना को देखा, लेकिन कुछ भी नहीं किया. अनुष्का ने एक भावुक ट्विटर पोस्ट में कहा, ‘‘ महिलाओं के साथ भीडभाड वाले इलाके में छेडछाड की जाती है. राहगीर देखते रहते हैं और कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आता. बेहूदा लोग महिलाओं के वस्त्रों पर टिप्पणी करते हैं और कहते हैं कि इसकी वजह देर रात घूमना फिरना है.’ उन्होंने कहा कि इन बेहूदा बयानों को तवज्जो मिलती है क्योंकि ऐसे लोग समाज में रसूखदार पदों पर बैठे हैं.
Change your thinking and the world will change around you. pic.twitter.com/FinDIYv2aV
— Virat Kohli (@imVkohli) January 6, 2017