रांची : विराट कोहली का फैन है वह. कोहली की तरह ही बल्लेबाजी करना उसे भी पसंद है. कोहली की तरह ही आगे चल कर वह भारतीय टीम की ओर से खेलना चाहता है. यह चाहत है रांची के अंडर-14 क्रिकेटर प्रिंस कुमार सिंह की. गुरुवार को रांची के स्कूल क्रिकेट लीग में प्रिंस ने वह कारनामा कर दिखाया, जो अब तक किसी अन्य स्थानीय क्रिकेटर ने नहीं किया था. स्कूल लीग में प्रिंस ने हरमू यूथ की ओर से खेलते हुए नाबाद 388 रन की पारी खेल कर इतिहास रच दिया.
150 गेंद में 388 रन
प्रभात तारा मैदान में हरमू यूथ की ओर से खेलने उतरे प्रिंस ने किसी बॉलर को अपने उपर हावी नहीं होने दिया. 35 ओवर के मैच में आरएसए के खिलाफ ओपिनंग करने उतरे प्रिंस ने 150 गेंदों का सामना करते हुए 388 रनों की पारी खेली. इसमें 60 चौके पर पांच छक्के शामिल हैं. यही नहीं प्रिंस ने पांच विकेट भी चटकाये. प्रिंस का कहना है कि मैं तो 50 रन बनाने के लिए क्रीज पर उतरा था, लेकिन 50 पार होने के बाद खेलता गया और सेंचुरी बनायी. फिर डबल सेंचुरी बनाने के बाद मुझे दो जीवनदान मिले. फिर मैं खेलता चला गया. इसके बाद सत्यम भैया ने बताया कि तुमने तो कौशल का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
और खेलना चाहता था
प्रिंस का कहना है कि मुझे और भी खेलने की चाहत थी, लेकिन ओवर समाप्त हो गये और मैं वापस आ गया. मेरे पापा अजय कुमार सिंह मैच देखने आये थे. मैंने इतनी बड़ी पारी खेली, लेकिन उनको विश्वास नहीं हुआ. इसके बाद उन्होंने कहा कि ऐसे ही खेलते रहो. पांच साल पहले क्रिकेट खेलना शुरू करनेवाले प्रिंस पिछले सत्र में भी तीन सेंचुरी लगा चुके हैं.
कौशल सिंह ने खेली थी 239 रनों की पारी
तीन साल पहले रांची जिला टी-20 क्रिकेट लीग में अरगोड़ा क्रिकेट कोचिंग (एसीसी) के कौशल सिंह ने भी तेज दोहरा शतक लगा कर सबका ध्यान आकर्षित किया था. तब कौशल ने टी-20 मैच में 239 रनों की पारी खेली थी. उसी पारी का नतीजा रहा कि चयनकर्ताओं की निगाहें कौशल पर पड़ी और अब वह रणजी टीम में हैं.
धनवाड़े के नाम 1009* रन
स्कूल लीग में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड मुंबई के प्रणव धनवाड़े के नाम दर्ज है. पिछले साल एचटी भंडारी कप इंटर स्कूल टूर्नामेंट में मुंबई के 15 साल के प्रणव ने आर्या गुरुकुल के खिलाफ नाबाद 1009 रन की पारी खेली थी. प्रणव कल्याण केसी गांधी स्कूल की तरफ से खेल रहे थे.