चेन्नई : लोकेश राहुल आज इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन महज एक रन से अपने पहले दोहरे शतक से चूक गए. राहुल भले ही दोहरे शतक से चूक गये हों, लेकिन उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
टेस्ट क्रिकेट में 199 रन पर आउट होने वाले वो दुनिया के नौवें और भारत के दुसरे बल्लेबाज बन गये हैं. भारत की ओर से इससे पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन भी 199 रन पर आउट हो चुके हैं. अजहर 17 दिसंबर 1986 को श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए शानदार 199 रन बनाया था, लेकिन दोहरे शतक से केवल एक रन से चूक गये थे.

