क्रिकेट ग्राउंड से ट्वीटर की गलियों तक वीरेंद्र सहवाग का कोई सानी नहीं है. जब से सहवाग ट्वीटर पर एक्टिव हुए हैं उनके ट्वीट खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. आज सहवाग ने अपनी धर्मपत्नी आरती सहवाग और बहन अंजू को निराले अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है.
Happy Birthday Biwi ji @AartiSehwag .#16December ,already a movie on your date of birth.
Sachha pyaar aur 100 ka note Mushkil Se milta hai. pic.twitter.com/KJHTiHCAyh— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 16, 2016
वहीं बहन अंजू को उन्होंने बहुत ही भावुक अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. सहवाग ने लिखा है-जीवन की यात्रा में बहनें सीढ़ी की तरह होती हैं, जो ऊपर चढ़ने में बहुत मदद करती हैं. थैंक यू अंजू दी. जन्मदिन की बहुत बधाई.
In the journey of life, sisters are the escalators that make the climb easier. Thank you Anju Didi, wish you a very Happy Birthday. pic.twitter.com/ep2YNt8xJ3
— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 16, 2016