28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट कोहली ने कप्‍तान के रूप में धौनी का रिकॉर्ड तोड़ा, इस मामले में बनें दुनिया के नंबर वन

मुंबई : भारतीय कप्तान विराट कोहली और निचले क्रम के बल्लेबाज जयंत यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच में शतक जमाये. दोनों ने अपनी पारियों के दौरान कुछ व्यक्तिगत रिकार्ड बनाने के अलावा भारत की तरफ से आठवें विकेट के लिये सबसे बड़ी साझेदारी भी निभायी. कोहली और जयंत ने आठवें विकेट […]

मुंबई : भारतीय कप्तान विराट कोहली और निचले क्रम के बल्लेबाज जयंत यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच में शतक जमाये. दोनों ने अपनी पारियों के दौरान कुछ व्यक्तिगत रिकार्ड बनाने के अलावा भारत की तरफ से आठवें विकेट के लिये सबसे बड़ी साझेदारी भी निभायी. कोहली और जयंत ने आठवें विकेट के लिये 241 रन जोड़े जो भारत के लिये नया रिकार्ड है.
इसके अलावा विराट कोहली ने बतौर कप्‍तान और बल्‍लेबाज कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये हैं. उन्‍होंने टीम इंडिया के सबसे सफल कप्‍तानों में शामिल महेंद्र सिंह धौनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और पूर्व कप्‍तान राहुल द्रविड, डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
– कोहली ने लगातार तीसरी श्रृंखला में दोहरा शतक लगाया. वह ऑस्ट्रेलिया के महान डान ब्रैडमैन और अपने पूर्व साथी राहुल द्रविड के बाद ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं. कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई में नार्थसाउंड में 200 और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ अक्तूबर में इंदौर में 211 रन की पारी खेली थी.
– कोहली हालांकि एक कैलेंडर वर्ष में लगातार तीन श्रृंखलाओं में दोहरे शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. ब्रैडमैन ने 1930-32 तक तीन श्रृंखलाओं में छह दोहरे शतक जड़े थे. द्रविड ने 2003-04 में लगातार तीन श्रृंखलाओं में दोहरे शतक लगाये थे.
– दिल्ली के इस स्टार बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ और भारतीय कप्तान के रुप में सर्वाधिक व्यक्तिगत पारी खेलने का नया रिकार्ड भी बनाया. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ विनोद कांबली (224 रन, मुंबई 1993) और कप्तान के रुप में महेंद्र सिंह धौनी (224 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई 2013) के रिकार्ड तोड़े.
– कोहली ने इसके साथ ही वर्तमान श्रृंखला में 600 रन भी पूरे किये. यह दूसरा अवसर है जबकि उन्होंने अपने करियर में एक श्रृंखला में 600 से अधिक रन बनाये. इससे पहले उन्होंने 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की सरजमीं पर चार मैचों की श्रृंखला में 692 रन बनाये थे. कोहली वर्तमान श्रृंखला के चार मैचों में 640 रन बना चुके हैं. कोहली के अलावा भारत की तरफ से सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड भी दो-दो श्रृंखलाओं में 600 से अधिक रन बनाये जबकि दिलीप सरदेसाई ने एक बार यह कारनामा किया.
– भारत की तरफ से किसी एक श्रृंखला में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड गावस्कर के नाम पर है. उन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 774 रन बनाये थे. कोहली इस रिकार्ड से 134 रन पीछे हैं और उन्हें वर्तमान श्रृंखला में अभी एक और टेस्ट खेलना है.
– इंग्लैंड के खिलाफ एक श्रृंखला में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड अब कोहली के नाम पर है. उन्होंने द्रविड का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने 2002 के इंग्लैंड दौरे में चार मैचों में 602 रन बनाये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें