नयी दिल्ली : दिसंबर माह के पहले सप्ताह में टीम इंडिया के दो स्टार क्रिकेटरों की शादी हुई. पहले युवराज सिंह बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच के साथ परिणय सूत्र में बंधे उसके बाद 9 दिसंबर को भारत के तेज गेंदबाज भारत की बॉस्केटबॉल टीम की खिलाड़ी प्रतिमा सिंह के साथ विवाह बंधन में बंधे.
ईशांत और प्रतिमा की शादी दिल्ली में हुई. इस मौके पर उन्हें बधाई देने के लिए उनकी शादी में कई क्रिकेटर और बॉलीवुड के स्टार पहुंचे. इशांत की शादी में बेहद खास मेहमान युवराज सिंह और हेजल कीच रहे, क्यों की दोनों की शादी हाल ही में हुई है. इसके अलावा सबसे आकर्षण का केंद्र रहे टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी. धौनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ शादी पार्टी में पहुंचे. धौनी ने इशांत के साथ कई फोटो भी खिंचाये और सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया और इशांत और प्रतिमा को शादी की बधाई दी.