18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND VS ENG 2nd test : कोहली और पुजारा के विराट शतक से भारत मजबूत स्थिति में

विशाखापत्तनम :भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहल दिन भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 317 रन बना लिये हैं. पहले दिन की खेल समाप्ति पर भारत की ओर से स्‍टंप तक कप्‍तान विराट कोहली 151 रन और आर अश्विन 1 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. आज […]

विशाखापत्तनम :भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहल दिन भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 317 रन बना लिये हैं. पहले दिन की खेल समाप्ति पर भारत की ओर से स्‍टंप तक कप्‍तान विराट कोहली 151 रन और आर अश्विन 1 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.

आज भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन शुरुआत बहुत खराब रही. हालांकि लंच के बाद कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने पारी को संभाला और दोनों ने अपना शतक पूरा किया. हालांकि अपना शतक पूराकर पुजारा 119 रन पर आउट हो गये, पुजारा को एंडरसन ने आउट किया. कोहली ने अपने टेस्ट कैरियर का 14वां और पुजारा ने 10वां शतक जड़ा और टेस्‍ट में तीन हजारी भी बन गये. पुजारा ने 40वें मैच के 67वें पारी में यह उपलब्धि हासिल की. पुजारा ने इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड के रिकॉर्ड की भ बराबरी कर ली. सचिन और द्रविड ने भी 67वें पारी में ही तीन हजार रन पूरा किया था.

हालांकि आज भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और भारत के दोनों ओपनर बैट्‌समैन राहुल और मुरली विजय शुरुआत में ही पवेलियन लौट गये . राहुल दूसरे ही ओवर में शून्य पर आउट हो गये, जबकि मुरली विजय 20 रन बनाकर आउट हुए. अभी क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली मौजूद हैं.

राजकोट की बल्लेबाजी की अनुकूल पिच पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण आलोचना का शिकार भारतीय स्पिनर गुरुवार से यहां इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेंगे.

राजकोट के इस पिच को स्पिनरों के अनुकूल माना जा रहा है. एसीए-वीडीसीए स्टेडियम की पिच को पूरी तरह से स्पिन की अनुकूल माना जा रहा है, जिसके सामने मेहमान टीम की बल्लेबाजी की परीक्षा होगी. भारतीय कप्तान विराट कोहली इससे पहले राजकोट की पिच को लेकर नाखुशी जता चुके हैं, जहां भारतीय स्पिनरों को सिर्फ नौ विकेट मिले, जबकि इग्लैंड के बल्लेबाजों ने चार शतक जड़े.

राजकोट मैच के बाद अच्छी पिच पर विकेट हासिल करने की रविचंद्रन अश्विन की क्षमता पर भी सवाल उठाए जाने लगे हैं, जो पहले टेस्ट में 230 रन खर्च करने के बावजूद सिर्फ तीन विकेट हासिल कर पाये थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel