नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 500 और 1000 के नोट बंदी की घोषणा के बाद देश में नोट बदलने और बैंकों में पैसे जमा करने के लिए होड़ मच गयी है. बैंकों के बाहर हजारों की संख्या में लोग खड़े हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
500 और 1000 के नोट बदलने के लिए सरकार ने लोगों को 31 दिसंबर तक का समय दिया है उसके बाद आखिरी मौका 31 मार्च तक होगी. उसके बाद 500 और 1000 के नोट महज कागज के टुकड़े रह जाएंगे. लेकिन आप घबराइये नहीं क्योंकि टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आपको पांच ऐसे बैंकों का पता बता रहे हैं जहां आप इन नोटों को भंजा सकते हैं.
सहवाग ने मजाकिया अंदाज में लोगों को 500 और 1000 के नोट बदलने का उपाय बताया है. उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट के माध्यम से लिखा, 31 मार्च के बाद भी आप 500 और 1000 के नोट 5 बैंकों में चला सकते हैं. जिनमें हैं बैंक ऑफ गंगा,सरस्वती,गोदावरी,नर्मदा और यमुना. सहवाग ने नोटबंदी के फैसले का समर्थन किया और सरकार के इस कदम को सही करार दिया.