मुंबई : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट श्रृखंला के लिए आज टीम का ऐलान किया गया. अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति की बैठक के बाद टीम की घोषणा की गयी. टीम में जो बड़ा बदलाव नजर आ रहा है वह यह है कि रोहित शर्मा को टीम से बाहर का रास्ता दिखा गया है, वहीं हार्दिक पांड्या और जयंत यादव को टीम में जगह दी गयी है. टीम कुछ इस प्रकार है- विराट कोहली(कप्तान), अजिंक्य रहाण, ईशांत शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, गौतम गंभीर, जयंत यादव, अमित मिश्रा, आर अश्विन,रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा, करूण नायर, मुरली विजय, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या. यह टीम पहले दो टेस्ट के लिए घोषित की गयी है.
गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज की शुरुआत नौ नवंबर को होगी और अंतिम मैच एक फरवरी को खेला जायेगा. पहला टेस्ट नौ नवंबर से खेला जायेगा.