विशाखापत्तनम : भारत और न्यूजीलैंड के बीच एकदिवसीय सीरीज में किसका पलड़ा भारी यह बात कल साफ हो जायेगी, जब दोनों टीमें सीरीज जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगी. भारत ने टेस्ट श्रृंखला तो जीत ली है, लेकिन एकदिवसीय सीरीज में दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर हैं. अगर भारत यह श्रृंखला हार जाती है, तो कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी पर सवाल उठाये जा सकते हैं, क्योंकि उनकी कप्तानी में भारत को लगातार हार का सामना करना पड़ा है.
Advertisement
क्या धौनी की कप्तानी पर उठेंगे सवाल, फैसला कल
विशाखापत्तनम : भारत और न्यूजीलैंड के बीच एकदिवसीय सीरीज में किसका पलड़ा भारी यह बात कल साफ हो जायेगी, जब दोनों टीमें सीरीज जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगी. भारत ने टेस्ट श्रृंखला तो जीत ली है, लेकिन एकदिवसीय सीरीज में दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर हैं. अगर भारत यह श्रृंखला हार जाती […]
कल का मैच रोमांचक होगा ऐसी उम्मीद की जा रही है. अगर कल न्यूजीलैंड जीत दर्ज करता है तो वह इतिहास रच देगा और भारत में पहली बार द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला जीतेगा. मैच पर हालांकि तूफान का खतरा मंडरा रहा है जिससे मुकाबला पूरी तरह से बारिश की भेंट चढ़ सकता है. धौनी की कप्तानी पर फिलहाल कोई खतरा नहीं है लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला हारने से निश्चित तौर पर कप्तान और खिलाड़ी के रुप में उनकी क्षमता पर सवाल उठेंगे.
धौनी की कप्तानी में भारत ने पिछले कुछ समय में तीन एकदिवसीय श्रृंखलाएं गंवाई है. टीम इंडिया को बांग्लादेश में बांग्लदेश के खिलाफ 1-2, आस्ट्रेलिया में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-4 जबकि भारत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-3 से शिकस्त का सामना करना पडा. पिछले 18 महीने में एकमात्र श्रृंखला जिंबाब्वे की कमजोर टीम के खिलाफ जिंबाब्वे में जीती.
पिछले चार माह से दो महाद्वीपों की टीमों के दौरे पर निकले न्यूजीलैंड को टेस्ट में एकमात्र सफलता जिंबाब्वे में मिली जहां उसने 2-0 से जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका में श्रृंखला 1-1 से बराबर रही जबकि भारत के खिलाफ टीम को 0-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement