7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफरीदी हैं कि मानते नहीं…

नयी दिल्‍ली : पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के सबसे सफलतम ऑलराउंडर माने जाने वाले शाहिद अफरीदी के अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास की मांग एक फिर तेज हो गयी है. खबर है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अफरीदी से खुद संन्‍यास लेने का आग्रह किया है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को […]

नयी दिल्‍ली : पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के सबसे सफलतम ऑलराउंडर माने जाने वाले शाहिद अफरीदी के अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास की मांग एक फिर तेज हो गयी है. खबर है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अफरीदी से खुद संन्‍यास लेने का आग्रह किया है.

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को इस महीने के आखिर में यूएई में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 श्रृंखला के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की आधिकारिक घोषणा करने का मौका पीसीबी दे सकता है.

सूत्रों के हवाले से खबर है कि बोर्ड और राष्ट्रीय चयनकर्ता का मानना है कि अफरीदी को सम्मान के साथ संन्यास लेना चाहिए हालांकि वह विदेशी लीग और घरेलू क्रिकेट में खेल सकता है. ‘ सूत्रों ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला के बाद पाकिस्तान अगले साल अप्रैल तक कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलेगा और इसलिए वे चाहते हैं कि अफरीदी अगली श्रृंखला में ही संन्यास की घोषणा कर दें.

इधर लगातार बढ़ रहे दबाओं के बाद भी अफरीदी संन्‍यास लेने के बारे में कुछ भी विचार नहीं कर रहे हैं. उन्‍हें लगता है कि उनके अंदर अब भी कुछ क्रिकेट बचा हुआ है. ज्ञात हो भारत में हुए टी-20 विश्वकप के दौरान पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम की शर्मनाक हार के बाद उन्‍हें कप्‍तानी से हाथ धोना पड़ा था. साथ ही उन्‍हें टीम से बाहर कर दिया गया. इसके बाद से अफरीदी लगातार टीम से बाहर ही चल रहे हैं.

विश्वकप में पाकिस्‍तान टीम की हार के बाद अफरीदी की खुब आलोचना हुई थी और उस समय भी उनके संन्‍यास की मांग तेज हुई थी. तमाम आलोचनाओं के बाद भी अफरीदी अपनी जीद्द पर अड़े रहे और संन्‍यास लेने पर अपना कोई विचार नहीं रखा था.

* टेस्‍ट और वनडे से पहले ही संन्‍यास ले चुके हैं अफरीदी

ज्ञात हो शाहिद अफरीदी पहले ही अंतरराष्‍ट्रीय टेस्‍ट मैच और वनडे मैचों से संन्‍यास ले लिया है. अब वो केवल टभ्‍-20 मैच में नजर आते हैं, लेकिन कुछ समय से उनका फॉर्म काफी खराब चल रहा है और उनके बल्‍ले से रन नहीं बन रहे हैं. वैसे में बोर्ड और चयनकर्ता उनसे आग्रह कर रहे हैं कि अब वो खुद से संन्‍यास की घोषणा कर दें ताकी उन्‍हें विदाई देने के लिए टीम में शामिल कर लिया जाए.

* क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड अफरीदी के नाम

ज्ञात हो पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम ही नहीं विश्व क्रिकेट में भी अफरीदी की बल्‍लेबाजी की तारीफ होती है. उन्‍होंने क्रिकेट इतिहास में कई रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं. बहुत दिनों तक वनडे में उनके नाम सबसे तेज शतक का विश्व रिकॉर्ड था. अब भी अफरीदी इस मामले में नंबर तीन पर मौजूद हैं. उन्‍होंने मात्र 37 गेंद पर 11 छक्‍कों और 6 चौकों की मदद से 102 रन बनाये थे. उन्‍होंने श्रीलंका के सनथ जयसूर्या के 48 गेंद पर सेंचुरी का रिकॉर्ड तोड़ा था. इस समय दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स सबसे तेज शतक जमाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गये हैं. डिविलियर्स ने मात्र 31 गेंद पर 16 छक्‍कों और 9 चौकों की मदद से 149 रन बनाये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें