14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैना पर भारी युवराज, इंडिया रेड की बड़ी जीत में चमके कुलदीप

ग्रेटर नोएडा : चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 88 रन देकर छह विकेट लिये जिससे इंडिया रेड ने भारत में गुलाबी गेंद से खेले गये पहले दिन रात्रि दलीप ट्रॉफी प्रथम श्रेणी मैच में आज यहां इंडिया ग्रीन को 219 रन से करारी शिकस्त दी. इंडिया ग्रीन की […]

ग्रेटर नोएडा : चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 88 रन देकर छह विकेट लिये जिससे इंडिया रेड ने भारत में गुलाबी गेंद से खेले गये पहले दिन रात्रि दलीप ट्रॉफी प्रथम श्रेणी मैच में आज यहां इंडिया ग्रीन को 219 रन से करारी शिकस्त दी.

इंडिया ग्रीन की हार कल ही तय हो गयी थी लेकिन कप्तान सुरेश रैना क्रीज पर थे. उनकी टीम ने 497 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच के चौथे दिन आज यहां सात विकेट पर 217 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 56.2 ओवर में 277 रन पर आउट हो गयी. रैना ने सुबह 42 रन से अपनी पारी आगे बढ़ायी और आखिर में 90 रन बनाकर आउट हुए.
रैना उत्तर प्रदेश के अपने साथी कुलदीप पर हावी होकर खेल रहे थे. वह जल्द से जल्द शतक तक पहुंचना चाहते थे. लांग आफ पर छक्का जड़ने के बाद उन्होंने कुलदीप की अगली गेंद पर मिड आफ पर खड़े नाथू सिंह को आसान कैच दे दिया. रैना ने 101 गेंदें खेली तथा 11 चौके और तीन छक्के लगाये.
आफ स्पिनर अक्षय वाखरे ने अगले ओवर में प्रज्ञान ओझा को आउट करके इंडिया रेड को शानदार जीत दिलायी. इससे पहले इंडिया ग्रीन ने कल के दूसरे अविजित बल्लेबाज अशोक डिंडा (10) का विकेट जल्दी गंवा दिया था. रैना हालांकि पूरे कत्लेआम के मूड में थे. उन्होंने नाथू पर दो चौके लगाकर दिन की शुरुआत की और फिर कुलदीप के एक ओवर में तीन चौके जड़े.
इंडिया रेड ने पहले 161 और दूसरी पारी में अभिनव मुकुंद (169) और सुदीप चटर्जी (114) के शतकों की मदद से 486 रन बनाये थे. इंडिया ग्रीन की टीम पहली पारी में 151 रन पर ही आउट हो गयी. मुकुंद ने पहली पारी में भी 77 रन बनाये थे और उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें