नयी दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच बारिश के कारण चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा और इसका खामियाजा टीम इंडिया को रैंकिंग में नंबर वन गवांकर उठाना पड़ा. इधर त्रिनिदाद एवं टोबैगो क्रिकेट बोर्ड ने चौथे टेस्ट मैच की जांच का आदेश दे दिया है.
इस विवाद के बाद टीम इंडिया के स्पिनर और श्रृंखला में मैन ऑफ द सीरीज रहे आर अश्विन ने वेस्टइंडीज टीम का बचाव किया है और कहा, मैं वेस्टइंडीज टीम को क्रेडिट देता हूं, जिसने मुझे शतक बनाने का मौका दिया.गौरतलब हो कि त्रिनिदाद एवं टोबैगो क्रिकेट बोर्ड ने आउटफील्ड में पानी भरने के कारण भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथे क्रिकेट टेस्ट में सिर्फ 22 ओवर फेंके जाने के बाद जांच के आदेश दिए हैं.

