नयी दिल्ली : आईपीएल मीडिया अधिकार देने में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाये रखने के लिये बीसीसीआई ने सोनी मैक्स और अन्य इच्छुक बोलीदाताओं से बोली प्रक्रिया में शामिल होने के लिये कहा है. सोनी मैक्स के पास आईपीएल के शुरुआती वर्ष 2008 से ही टीवी अधिकार है और विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार बीसीसीआई की इस संबंध में सोनी मैक्स के साथ बातचीत की अवधि 28 जुलाई को समाप्त हो गयी है.
अनुमान है कि आईपीएल के नये टीवी अधिकारों से लगभग चार अरब डालर की कमाई होगी और बोर्ड ‘अगली अधिकार अवधि’ की प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से करना चाहता है. उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार बोर्ड पहले ही अंतिम लिखित प्रस्ताव कर चुका है. इसमें कहा गया है, ‘‘अगली अधिकार अवधि के लिये मीडिया अधिकार खुली निविदा के जरिये निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से दिये जाएंगे. ”