नार्थ साउंड (एंटीगा) : भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन आज यहां छठा रन बनाते ही टेस्ट मैचों में 3000 रन पूरे किये. अपना 42वां टेस्ट मैच खेल रहे कोहली ने यह उपलब्धि 73वीं पारी में हासिल की.
वीरेंद्र सहवाग : 55 पारियां :, मोहम्मद अजहरुद्दीन : 64 :, सुनील गावस्कर : 66 :, गौतम गंभीर : 66 :, राहुल द्रविड : 67 :, सचिन तेंदुलकर : 67 : और नवजोत सिंह सिद्धू : 70 : उनसे कम पारियों में इस मुकाम तक पहुंचे थे. कोहली ने नाम पर टेस्ट मैचों में अब तक 11 शतक और 12 अर्धशतक दर्ज हैं.

