मुंबई: विराट कोहली कभी मोटे हुआ करते थे. ‘जी हां’ इसका खुलासा खुद उन्होंने ट्विटर पर किया है. कोहली ने एक ट्वीट किया जिसमें वे बर्गर खाते नजर आ रहे हैं. यह उनके बचपन की तस्वीर है. इस तस्वीर को ट्वीट करने के बाद उन्होंने लिखा कि एक वक्त था जब मैं कुछ भी खा लेता था. इस प्रकार के खान-पान से मैं मोटा हो गया था जो आप तस्वीर में देख सकते हैं. इस तस्वीर में मैं बर्गर खा रहा हूं.
Throwback to a time when I would eat everything. No wonder I turned into a chubby boy. Feasting on burgers in this 😬 pic.twitter.com/FykLBFGD3a
— Virat Kohli (@imVkohli) July 20, 2016
उनके इस तस्वीर को अबतक लगभग 1700 लोग रि-ट्वीट कर चुके हैं जबकि करीब 9 हजार लोग लाईक कर चुके हैं. उनकी यह तस्वीर फैंस को काफी पसंद आ रही है.
How I Wish I could wish you in person on this day. The strongest person ever. Happy Father's Day. #pillarsofstrength pic.twitter.com/XsNJ5AtaTy
— Virat Kohli (@imVkohli) June 19, 2016