रांची : भारतीय क्रिकेट टीम के ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धौनी आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. फिलहाल वे छुट्टी पर हैं और अपना पूरा समय अपनी बेटी जीवा और अपने परिवार को दे रहे हैं. चूंकि भारतीय क्रिकेट टीम अभी वेस्टइंडीज दौरे पर गयी है और वहां टीम को सिर्फ टेस्ट मैच ही […]
रांची : भारतीय क्रिकेट टीम के ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धौनी आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. फिलहाल वे छुट्टी पर हैं और अपना पूरा समय अपनी बेटी जीवा और अपने परिवार को दे रहे हैं. चूंकि भारतीय क्रिकेट टीम अभी वेस्टइंडीज दौरे पर गयी है और वहां टीम को सिर्फ टेस्ट मैच ही खेलना है इसलिए धौनी के पास यह सुअवसर है कि वे अपना जन्मदिन अपनी बेटी और परिवार के साथ मनायें
गत जिंब्बावे दौरे के वक्त धौनी ने यह कहा थी था कि उन्हें जो लंबा समय मिल रहा है उस दौरान वे जीवा को समय देंगे क्योंकि वह उन्हें पिता के तौर पर ठीक से पहचानती नहीं है. वेस्टइंडीज दौरे पर गयी टीम इंडिया के लिए महेंद्र सिंह धौनी ने एक शानदार दिल को छू लेने वाली स्पीच भी दी थी
महेंद्र सिंह धौनी की अदा है निराली
महेंद्र सिंह धौनी एक छोटे शहर के साधारण परिवार के युवक थे, इसलिए लोगों को यह भ्रम था कि सफलता को शायद वे पचा ना पायें और उनके खेल में पैनापन ज्यादा दिनों तक कायम ना रहे. लेकिन धौनी ने लोगों के भ्रम को दूर किया और शानदार खेल दिखाया और भारत के सबसे सफल कप्तानों में शामिल हुए. धौनी जब भी अपने गृहनगर रांची में होते हैं वे अपनी बाइक पर निकल जाते हैं. पुराने दोस्तों के घर जाते हैं उनसे मिलते और पुरानी यादें ताजा करते हैं. धौनी का व्यवहार बिलकुल एक आम युवक की तरह है वे कभी सेलिब्रेटी की तरह नखरे नहीं दिखाते हैं.