नयी दिल्ली : टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली अब नये हेयर स्टाइल में नजर आने वाले हैं. हमेशा सुर्खियों में रहने वाले विराट कोहली अगले माह चार मैचों की श्रृंखला खेलने के लिए वेस्टइंडीज टूर पर जाने वाले हैं.
दौरे से पहले कोहली ने अपने हेयर स्टाइल में बड़ा बदलाव करवाया है. उन्होंने अपने हेयर डिजाइनर से इस बार क्रू कट में बाल कटवाया है. उन्होंने अपने बदले अंदाज को सोशल मीडिया में भी शेयर किया है. ज्ञात हो अगले महीने 21 जुलाई से भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलेगा.
Crew Cut 💪💪
It's been a while #GoodSunday pic.twitter.com/xJKtkgpu5P— Virat Kohli (@imVkohli) June 26, 2016
दौरे के लिए टीम की घोषणा हो चुकी है, दौरे पर विराट कोहली टेस्ट टीम की अगुआई करने वाले हैं. इस दौरे पर सबसे खास बात है कि टीम के साथ बतौर मुख्य कोच के रूप में 16 साल बाद पहली बार कोई स्वदेशी कोच साथ में होगा. बीसीसीआई ने 24 जून को अनिल कुंबले को टीम इंडिया का मुख्य कोच चुना.
Had Super Fun at @SmaaashLive Noida.
Thank You everyone who turned up, supported & cheered. You guys are incredible! pic.twitter.com/PTQri6nKRw— Virat Kohli (@imVkohli) June 24, 2016