24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दुष्कर्म का आरोपी, भारतीय क्रिकेट टीम का कोई सदस्य नहीं : अनुराग ठाकुर

हरारे :जिम्बाब्वे में टीम इंडिया के सदस्य पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है. इस मामले में स्थानीय पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उधर बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने भी कहा कि इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है. भारतीय टीम का कोई भी सदस्य इस घटना में शामिल […]

हरारे :जिम्बाब्वे में टीम इंडिया के सदस्य पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है. इस मामले में स्थानीय पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उधर बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने भी कहा कि इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है. भारतीय टीम का कोई भी सदस्य इस घटना में शामिल नहीं है.

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्रालय के सूत्र ने कहा कि हरारे में कथित रेप केस में गिरफ्तार भारतीय इंडियन क्रिकेट टीम का सदस्य नहीं है. भारतीय नागरिक खुद को निर्दोष साबित करने के लिए डीएनए टेस्ट कराने को तैयार है. कथित भारतीय क्रिकेटर द्वारा रेप की जिम्बाब्वे में रिपोर्ट पर भारतीय राजदूत का कहना है कि इस घटना में क्रिकेट टीम का कोई सदस्य शामिल नहीं था. भारतीय राजदूत आर. मसाकुई ने कहा कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. .
क्या है मामला ?
शुरुआत में खबर आयी थी कि रेप के आरोप में इंडियन टीम के एक क्रिकेटर को अरेस्ट किया गया है. हालांकि बाद में खबर आयी कि इंडियन क्रिकेटर पर रेप के आरोप की खबर गलत है. बताया जा रहा है कि आरोपी बीसीसीआई की मीडिया मैनेजमेंट कंपनी से जुड़ा है और टीम इंडिया को लॉजिस्टिक सपोर्ट देता है. उधर महिला ने आरोपी पर नशा कराकर रेप का आरोप लगाया है.
अभी तक आरोपी के नाम का खुलासा नहीं हुआ है. जिम्बाब्वे की लोकल मीडिया के मुताबिक, घटना सेंट्रल हरारे के मेइकलेस होटल की है.विदेश मंत्रालय ने जिम्बाब्वे में इंडियन हाईकमीशन के अफसरों से कॉन्टैक्ट किया है. अस्सिटेंट पुलिस कमिश्नर चैरिटी चाराम्बा ने कहा, ‘पिछले हफ्ते इंडिया से आए एक शख्स पर विक्टिम ने आरोप लगाया है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें