हरारे : एक दिवसीय श्रृंखला में क्लीन स्वीप के बाद महेंद्र सिंह धौनी अब अपने मौजूदा सत्र का अंत कल से जिंबाब्वे के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 क्रिकेट श्रृंखला में भी मेजबान के सफाये के साथ करना चाहेंगे. वनडे श्रृंखला में धौनी एंड कंपनी ने 3 – 0 से जीत दर्ज की. अब उनका लक्ष्य इस प्रदर्शन को टी20 श्रृंखला में दोहराने का होगा.
केदार जाधव और मनीष पांडे जैसे खिलाड़ी जो यहां 2015 में टी20 श्रृंखला खेल चुके हैं, उन्हें बखूबी याद होगा कि अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम दूसरा मैच हार गयी थी और श्रृंखला 1 – 1 से ड्रा रही थी. दुनिया के सबसे अनुभवी टी20 कप्तान की मौजूदगी में भारत इस बार क्लीन स्वीप का प्रबल दावेदार है. इस 15 सदस्यीय टीम में फैज फजल को छोड़कर सभी खिलाड़ी आईपीएल खेलते हैं.
दोनों टीमों के प्रदर्शन में अंतर इतना गहरा है कि धौनी अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कर सकते हैं. मनदीप सिंह, जयंत यादव, जयदेव उनादकट जैसे खिलाडियों को उतारा जा सकता है. धौनी का इरादा वैसे विजयी संयोजन के साथ जीत दर्ज करके शुरुआत का होगा क्योंकि वह ज्यादा बदलाव करने वाले कप्तानों में से नहीं है. धौनी को हालांकि बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आना चाहिए क्योंकि उन्हें खेलते देखने की तमन्ना रखने वाले यहां मौजूद चुनिंदा भारतीयों को वनडे श्रृंखला में मायूसी हाथ लगी जब कप्तान को बल्लेबाजी की जरुरत ही नहीं पड़ी.
