नयी दिल्ली : विराट कोहली भारत के सबसे फिट क्रिकेटरों में से एक हैं लेकिन भारत और आरसीबी के फिटनेस कोच शंकर बसु के अनुसार यह चैम्पियन बल्लेबाज दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनना चाहता है.
कोहली ने अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत की है और इसका नतीजा उनके मौजूदा फार्म में परिलक्षित होता है. बसु ने बीसीसीआई टीवी से कहा ,‘‘ विराट ने दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने का फैसला किया है. उनके सामने कई रोल माडल है और वह प्रतिस्पर्धा से घबराता नहीं है. वह इसका डटकर सामना करता है.’ उन्होंने कहा ,‘‘ कई खिलाड़ी कहेंगे कि वे खुशकिस्मत हैं कि उन्हें अच्छा कोच मिला लेकिन मैं कहूंगा कि मैं भाग्यशाली हूं कि विराट जैसा खिलाड़ी मिला.
मैं आठ साल से आईपीएल के जरिये उनके साथ काम कर रहा हूं.’ उन्होंने कहा ,‘‘ विराट ने अपनी लाइफस्टाइल में काफी बदलाव किये हैं. मैं सिर्फ जरिया था. मैने उसे सिर्फ फिटनेस हासिल करने की तकनीक बताई. भारतीय टीम से जुड़ने के बाद उसके साथ ज्यादा समय बिता सका हूं. उसने 90 प्रतिशत काम किया और मैने सिर्फ फिनिशिंग टच दिया.’