13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND Vs ZIM LIVE : भारत ने पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में जिम्बाब्वे को नौ विकेट से हराया

हरारे : सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने पहले ही अंतरराष्ट्रीय मैच में नाबाद शतक जमाकर जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में भारत को नौ विकेट से जीत दिलाई. भारत ने 169 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 42 . 3 ओवर में जीत दर्ज की. पहला पहला वनडे खेल रहे राहुल […]

हरारे : सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने पहले ही अंतरराष्ट्रीय मैच में नाबाद शतक जमाकर जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में भारत को नौ विकेट से जीत दिलाई. भारत ने 169 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 42 . 3 ओवर में जीत दर्ज की.

पहला पहला वनडे खेल रहे राहुल ने हैमिल्टन मसाकाजा को डीप मिडविकेट पर छक्का जडकर अपना शतक पूरा किया जबकि भारत को जीत के लिये दो रन की ही जरुरत थी. अंबाती रायुडू ( नाबाद 62 ) ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए दूसरे विकेट के लिये 38 ओवर में 162 रन की साझेदारी की. राहुल जब 87 रन पर थे तब उन्होंने पहले मैच में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का राबिन उथप्पा का रिकार्ड तोडा. उथप्पा ने 2006 में इंदौर में इंग्लैंड के खिलाफ यह रन बनाये थे.

मैच की शुरुआत से ही महेंद्र सिंह धौनी की टीम ने पूरा नियंत्रण बना रखा था. जसप्रीत बुमरा ने 28 रन देकर चार विकेट लिये जबकि धवल कुलकर्णी और बरिंदर सरन ने दो दो विकेट चटकाये. राहुल ने 115 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का जडा. वहीं रायुडू ने 120 गेंद खेलकर अपनी पारी में पांच चौके जमाये. रायुडू का यह छठा वनडे अर्धशतक है. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 1000 वनडे रन भी पूरे कर लिये और 29 पारियों में वह इस आंकडे तक पहुंचे.

राहुल ने पदार्पण मैच में जहां शतक जमाया ,वहीं करुण नायर ( 7 ) कोई कमाल नहीं कर सके. टेस्ट क्रिकेट में आस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ शतक जमा चुके राहुल ने कुछ बेहतरन शाट खेले. इससे पहले भारतीय तेज गेंदबाजों ने मेजबान जिम्बाब्वे को सिर्फ 168 रन पर आउट कर दिया. सीनियर खिलाडियों की गैर मौजूदगी में युवा टीम भारतीय की अगुवाई कर रहे भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने टास जीतकर जिम्बाब्वे को बल्लेबाजी के लिये उतारा.

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और बल्लेबाज करुण नायर ने भारत के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया जबकि लोकेश राहुल को पहली बार अंतिम एकादश में मौका दिया गया. जिम्बाब्वे के बल्लेबाज भारतीय तेज आक्रमण के सामने जूझते नजर आये. आईपीएल में चमके सरन ने पहली गेंद से ही उम्दा प्रदर्शन किया.

उसने चामू चिभाभा को पहली गेंद पर ही पगबाधा आउट कर दिया था लेकिन अंपायर ने बल्लेबाज के पक्ष में फैसला सुनाया. सरन को हालांकि विकेट के लिये लंबा इंतजार नहीं करना पडा. चिभाभा के सलामी जोडीदार पीटर मूर उनकी इनस्विंगर पर पगबाधा आउट हुए. बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी दिक्कतें पेश आई. कुलकर्णी ने अनुभवी हैमिल्टन मसाकाजा को विकेट के पीछे लपकवाया. इस समय जिम्बाब्वे का स्कोर नौवें ओवर में दो विकेट पर 30 रन था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें